सार

मथुरा में एक व्यक्ति की भरी पंचायत में गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए यह कदम उठाया। यह घटना फिल्म मिर्जापुर की तरह है जहां भरी पंचायत में सबके सामने हत्या कर दी जाती है।

मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक व्यक्ति को भरी पंचायत में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। ये वारदात आरोपी ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए की है। जिसमें बेटे कृष्णा चौधरी ने 100 लोगों के बीच में अमोल पहलवान को मार डाला। ये घटना वेब सीरिज मिर्जापर की तरह हुई है। इसमें भी फिल्मी स्टाइल में भरी पंचायत में सबके सामने मर्डर किया गया। बता दें, ये घटना 23 अगस्त की है।

कुरीतियां दूर करने बुलाई थी पंचायत

जानकारी के अनुसार- मथुरा जिले के शेरगढ़ के पैगांव में शुक्रवार को समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए पंचायत बुलाई गई थी। जिसमें पूर्व प्रधान स्व. रामवीर का बेटा कृष्णा चौधरी भी था। वहीं पर उसके पिता का हत्यारा अमोल पहलवान भी मौजूद था। यहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आक्रोशित होकर कृष्णा ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए पहलवान को गोलियों से भून दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

2022 में हुआ था हत्याकांड

पूर्व प्रधान रामवीर चौधरी की 29 जनवरी 2022 को तीन शूटर्स ने हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने अमोल पहलवान को मुख्य आरोपी बनाया था। उसी अमोल की पूर्व प्रधान के बेटे कृष्णा ने हत्या कर दी। इस हत्याकांड से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।  इस घटना के बाद पूरे गांव में एतिहात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 

यह भी पढ़ें : UP पुलिस भर्ती: 60 हजार पदों के लिए 48 लाख आवेदन, क्या आपको नौकरी मिलेगी?