सार
Mathura News: मथुरा के एक युवक ने पेट दर्द से तंग आकर यू-ट्यूब से ऑपरेशन सीखा और खुद ही कर डाला। हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां संक्रमण का खतरा बताया गया।
Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। वृंदावन के सुनरख गांव में रहने वाले एक युवक को पेट में दर्द हुआ जिसके बाद लड़के ने एक खतरनाक कदम उठाया। युवक ने यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर ऑपरेशन कर लिया। इतना ही नहीं उसने ऑपरेशन के बाद प्लास्टिक के धागे से 11 टांके भी लगा लिए। हालांकि, ऑपरेशन के बाद युवक को समस्या होने लगी और उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
युवक ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर किया ऑपरेशन
32 वर्षीय राजबाबू ने पेट की दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए ये कदम उठाया था। युवक ने बीबीए पढ़ाई की थी और वह पेशे से किसान था और घर पर अकेला रहता था। पिछले कई दिनों से पेट दर्द से परेशान रहने के बाद राजाबाबू ने खुद ही अपने पेट का ऑपरेशन करने का फैसला किया।
इसके लिए उसने सबसे पहले यू-ट्यूब पर पेट के ऑपरेशन से संबंधित वीडियो देखे, ताकि उसे ऑपरेशन करने में जरूरी उपकरणों और तकनीक का सही तरीका पता चल सके। इसके बाद, उसने मथुरा स्थित एक मेडिकल स्टोर से ऑपरेशन के लिए ब्लेड बेहोशी का इंजेक्शन और टांके लगाने के लिए सुई खरीदी और खुद ही अपनी हालत को बिगाड़ते हुए ऑपरेशन कर दिया।
यह भी पढ़ें: 2 जल्लाद बीवियांः एक मेरठ की मुस्कान-दूसरी जयपुर की गोपी, एक ने तो पति को 15 टुकड़ों में काटा
पेट के अंदर संक्रमण फैलने का खतरा
ऑपरेशन के बाद युवक के पेट में दर्द होने लगा। जब उसकी पीड़ा बढ़ गई तो परिवारवालों ने इस बारे में डॉक्टर को बताया। इसके बाद राजाबाबू का भतीजा राहुल ठाकुर उन्हें लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचा। डॉ. शशि रंजन ने बताया कि राजाबाबू का 15 साल पहले अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था। इसके बाद, हाल ही में पेट में दर्द होने पर उन्होंने 7 सेंटीमीटर का चीरा लगाकर खुद ही ऑपरेशन किया और फिर उसे टांके लगा दिए। डॉक्टर ने कहा कि इससे पेट के अंदर संक्रमण फैलने का खतरा है और इस तरह से गहरे चीरे की स्थिति का अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता।