सार
Saurabh Murder Case: मेरठ में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। शव के 15 टुकड़े करके सीमेंट के ड्रम में डाले। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया।
Meerut murder case: यूपी के मेरठ से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति का बेरहमी से कत्ल कर दिया। हत्या के बाद शव के 15 टुकड़े किए और उन्हें सीमेंट से भरे ड्रम में ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस खौफनाक कांड पर अब खुद मुस्कान की मां ने अपनी बेटी को ही बदतमीज करार दिया है।
"बेटी ने किया गुनाह, अब उसे फांसी होनी चाहिए" – मेरठ हत्याकांड पर आरोपी के पिता का बड़ा बयान
मेरठ में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड में आरोपी मुस्कान के पिता प्रमोद रस्तोगी का बयान सामने आया है, जिसने इस मामले को और भी चौंकाने वाला बना दिया है। प्रमोद रस्तोगी के मुताबिक, घटना के बाद मुस्कान रो रही थी और काफी परेशान दिख रही थी। जब वह घर आई, तो उसने खुद अपने माता-पिता को बताया कि साहिल कह रहा था—'सौरभ हमें नशा नहीं करने देगा, इसलिए उसे रास्ते से हटाना होगा। मैं नशे के बिना नहीं रह सकती।' इस कबूलनामे ने परिवार को हिला कर रख दिया। प्रमोद रस्तोगी ने कहा कि उनकी बेटी ने जो किया है, वह माफी के लायक नहीं है और उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि उनका दामाद सौरभ उनके बेटे जैसा था, जिसने मुस्कान के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़ी थी, लेकिन बदले में उसे मौत मिली। जब प्रमोद ने मुस्कान से बार-बार सौरभ के बारे में पूछा, तो वह गोलमोल जवाब देती रही। आखिरकार, उसने कबूल कर लिया कि उसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ को मार दिया है। यह सुनते ही परिवार सन्न रह गया और उसे तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया।
मुस्कान की मां बोली- 'लड़की ही बदतमीज थी'
इस हत्याकांड के बाद आरोपी मुस्कान के माता-पिता ने एक हिंदी न्यूज चैनल से बातचीत की। इस दौरान उसकी मां ने कहा, "जब से इन दोनों की शादी हुई थी, तभी से ये अलग रह रहे थे। सौरभ (मृतक) ने मुस्कान से बेइंतहा प्यार किया, लेकिन मेरी बेटी ही बदतमीज थी। उसी ने उन्हें घर से अलग करवाया।
"मुस्कान की मां ने आगे कहा, "सौरभ ने अपनी पत्नी के लिए परिवार तक को छोड़ दिया था, लेकिन मुस्कान ने उसके साथ बहुत गलत किया।" वहीं, मुस्कान के पिता ने कहा कि उनकी बेटी को अब जीने का कोई हक नहीं है, उसे फांसी होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: ड्रम में बंद था सौरभ, सास ने खोली पत्नी की ऐसी साजिश जिसे सुन कांप उठी पुलिस!
नशे की दवा देकर किया कत्ल, शव को टुकड़ों में काटा
मेरठ पुलिस ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने पहले सौरभ को खाने में नशीली दवा दी। बेहोश होने के बाद दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को 15 टुकड़ों में काट दिया। हत्या के बाद दोनों आरोपी 4 मार्च को शिमला घूमने चले गए।
जब मुस्कान अपने घर लौटी तो उसने अपनी मां से सौरभ की हत्या होने की बात बताई। इसके बाद पुलिस जब सौरभ के घर पहुंची तो वह बंद मिला। संदेह होने पर मुस्कान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तब इस खौफनाक कत्ल का खुलासा हुआ।
कोर्ट में पेश किए गए आरोपी
पुलिस ने मुस्कान और साहिल को कोर्ट में पेश किया है। अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस को शक है कि हत्या में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। मामले से जुड़े सभी सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। यह घटना मेरठ में दहशत और आक्रोश का माहौल बना रही है। स्थानीय लोग इस निर्मम हत्या को लेकर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: इश्क में अंधी बीवी की हैवानियत! पति के किए 15 टुकड़े, फिर प्रेमी संग मनाने चली गई छुट्टियां