सार

मेरठ के एक रेस्टोरेंट में ज्योतिष परिवार को वेज डिश की जगह रोस्टेड चिकन परोस दिया गया, जिससे बड़ा हंगामा हुआ। परिवार ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मेरठ | गंगानगर क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में तब बवाल शुरू हो गया जब, रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे ज्योतिष परिवार को रोस्टेड चिकन परोस दिया गया! जिसके बाद ज्योतिष परिवार ने धर्म भ्रष्ट करने का आरोप लगाते हुए रेस्टोरेंट में बड़ा हंगामा कर दिया। मामला इतना बड़ा हो गया की पुलिस की मदत लेनी पड़ी, जिसके बाद अब जांच जारी है।

क्या है पूरा मामला?

गंगानगर के डाउन टाउन कॉम्प्लेक्स स्थित रोमियो लेन रेस्टोरेंट में एक ज्योतिष परिवार पत्नी, बेटे और बेटी के साथ खाना खाने पहुंचा। परिवार ने "विलायती वेज" नामक डिश ऑर्डर की। कुछ देर बाद रेस्टोरेंट के स्टाफ ने गलती से "नॉनवेज रोस्ट चिकन" परोस दिया।

खाना खाते वक्त परिवार को इसका स्वाद अजीब लगा, जिसके बाद वेटर को बुलाकर पूछताछ की गई। वेटर ने बताया कि गलती से नॉनवेज डिश परोस दी गई। इस पर परिवार ने रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा किया। जब वेटर ने अपना नाम "सुल्तान" बताया, तो परिवार ने आरोप लगाया कि यह सब जानबूझकर किया गया है। परिवार ने इस घटना को उनकी धार्मिक आस्थाओं के खिलाफ साजिश बताया। बता दें की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें रेस्टोरेंट का स्टाफ अपनी गलती स्वीकारते हुए दिखाई दे रहा है।

पुलिस और प्रशासन की प्रतिक्रिया

गंगानगर पुलिस ने बताया कि ज्योतिष परिवार की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने कहा कि यह मामला खाद्य सुरक्षा विभाग से भी जुड़ा हो सकता है। रेस्टोरेंट स्टाफ और संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि रेस्टोरेंट स्टाफ का कहना है कि यह पूरी तरह से गलती थी और किसी भी प्रकार की दुर्भावना नहीं थी। रेस्टोरेंट ने ग्राहक से माफी मांगी है और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का आश्वासन दिया है।

सोशल मीडिया पर विवाद

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग परिवार का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ इसे अनजानी गलती मान रहे हैं। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि यह घटना केवल गलती थी या इसके पीछे कोई साजिश थी।

यह भी पढ़े : 

CM योगी महाकुंभ तैयारियों का जायज़ा लेने पहुंचे प्रयागराज, जानिए क्या किया खास

"बम धमाके होंगे!" लखनऊ में फर्जी कॉल ने मचा दिया हड़कंप