सार
कांग्रेस ने अपने चुनावी मैनिफेस्टों में दिए गए गारंटी कार्ड में महिलाओं को एक लाख रुपये देने का जो दावा किया था, अब मुस्लिम महिलाएं उसी कार्ड को लेकर लखनऊ कांग्रेस कार्यालय पहुंच गई हैं। महिलाओं ने गारंटी कार्ड के साथ दफ्तर पर डेला डाल दिया है।
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के बीच एक तरफ एनडीए और इंडिया गठबंधन की जोड़तोड़ की राजनीति को लेकर हलचल मची हुई है तो वहीं लखनऊ कांग्रेस कार्यालय पर मुस्लिम महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया है। लखनऊ कांग्रेस दफ्तर पर बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच गईं हैं जो कांग्रेस दफ्तर के बाहर पार्टी का ही मैनिफेस्टो का गारंटी कार्ड लेकर नारेबाजी कर रही है। मुस्लिम महिलाएं गारंटी कार्ड में एक लाख रुपये देने वाले कांग्रेस के दावे वाले गारंटी कार्ड को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं। मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि इंडिया ब्लॉक ने चुनाव प्रचार के दौरान एक लाख रुपये देने का वादा किया था। अब इंडिया ब्लॉक ने अच्छा प्रदर्शन किया है तो हम गारंटी कार्ड जमा करने आए हैं।
गारंटी कार्ड जमा कर रसीद मिलने का दावा
लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अगले ही दिन बुधवार को लखनऊ स्थित कांग्रेस के पार्टी कार्यालय पर मुस्लिम महिलाएं कांग्रेस का एक लाख रुपये देने का गारंटी कार्ड लेकर जमा हो गईं। ये भी कहा है इंडिया ब्लाक ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अब ये गारंटी कार्ड लेकर रसीद दे दो। कुछ महिलाओं ने रसीद मिलने का भी दावा किया। महिलाएं ‘गारंटी कार्ड’ में किए वादे की मांग करने लगीं। कुछ महिलाओं ने पहले से मिले कांग्रेस के गारंटी कार्ड को भी पार्टी कार्यालय में जमा कर दिया, जिस पर उनका नाम, पता और नंबर लिखा था।
युवाओं और गरीब महिलाओं को 1 लाख देने का था वादा
लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान युवाओं और गरीब महिलाओं को एक लाख देने का वादा कांग्रेस ने अपने गारंटी कार्ड में किया था। इसमें युवाओं को एक लाख रुपये और गरीब महिलाओं के लिए भी एक लाख देने का वादा किया था। ऐसे में महिलाएं एक लाख रुपये देने की मांग कर रही हैं और कांग्रेस दफ्तर पर प्रदर्शन कर राहुल गांधी से वादा पूरा करने की मांग कर रही हैं।
वीडियो