सार
किसान नेता राकेश टिकैत के परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है और जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गई है।
मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी फोन पर दिए जाने का मामला सामने आया है। यह धमकी बीकेयू के अध्यक्ष नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत के फोन पर दी गई। गौरव टिकैत उस दौरान अपने गांव सिसौली में ही मौजूद थे, उनके पास एक नंबर से फोन आया और दूसरी ओर मौजूद शख्स के द्वारा यह धमकी दी गई। धमकी मिलने के बाद उन्होंने नंबर ऑफ कर लिया तो धमकी भरे मैसेज भी भेजे गए हैं। मामले में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है।
फोन ऑफ करने के बाद भेजे गए धमकी भरे मैसेज
गौरतलब है कि इससे पहले भी राकेश टिकैत के परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। धमकी देने के दौरान बाहर न जाने और मीटिंग में न जाने की बात भी कही गई है। गौरव टिकैत ने बताया कि उनके पास रात तकरीबन 9 बजकर 10 मिनट पर फोन आया और धमकी देने के साथ उनसे गाली-गलौज की गई। इसके बाद डरकर उन्होंने फोन ऑफ कर लिया तो धमकी भरी मैसेज भी भेजे गए। आरोपी ने लिखा कि फोन बंद करके कहां तक भागोगे हम तुम्हें छोड़ेंगे नहीं। मामले को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि यह लोग चाहते हैं कि हम बाहर आना-जाना बंद कर दें।
'धमकी देने वाले मानसिक रोगी'
राकेश टिकैत ने बताया कि लगातार सरकार के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन का प्रदर्शन जारी है। इस बीच जब वह बेंगलुरु गए तो वहां पर भी उन पर हमला हुआ। इसके बाद एयरपोर्ट पर लूज टॉक हुई। इसके बाद अब बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर भोरा कला पुलिस स्टेशन पर केस दर्ज करवाया गया है। टिकैत ने कहा कि वह चाहते हैं मामले में जो भी आरोपी हो उसकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए। उन्होंने धमकी देने वालों को मानसिक रोगी बताते हुए कहा कि इससे हमारा कोई काम नहीं रुकेगा। मेरठ में होने वाली पंचायत में भी वह मौजूद रहेंगे और 20 मार्च को दिल्ली में भी बड़ी पंचायत करेंगे।