सार
शिक्षिका के उकसाने पर स्कूल में मुस्लिम स्टूडेंट को चांटा मारने वाला वीडियो वायरल होने के बाद शासन-प्रशासन हरकत में आया है।
Muzaffarnagar School shut: यूपी के मुजफ्फरनगर में मुस्लिम स्टूडेंट्स की दूसरे समुदाय के स्टूडेंट्स से पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शिक्षिका के उकसाने पर स्कूल में मुस्लिम स्टूडेंट को चांटा मारने वाला वीडियो वायरल होने के बाद शासन-प्रशासन हरकत में आया है। जिला प्रशासन ने जांच पूरा होने तक स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूल बंद किए जाने का आदेश संचालकों को दिया है। नोटिस में कहा गया है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसलिए संबंधित अधिकारी नजदीकी स्कूलों में यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का एडमिशन दिलाएंगे।
मामले में राजनीतिक रंग
उधर, वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला राजनीतिक रंग लेने लगा। पक्ष-विपक्ष से बयानबाजी भी शुरू हो गई। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, असदुद्दीन ओवैसी, जयंत चौधरी से लेकर तमाम नेता टीचर पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। उधर, पश्चिम यूपी के खाप पंचायतों ने इस मामले को सांपद्रायिक रंग देने से बचाने की बड़ी कवायद की है। किसान नेता नरेश टिकैत सहित कई खाप नेता गांव में पहुंचे और इस मामले को रफा-दफा करने की बड़ी पहल की। नरेश टिकैत ने कहा कि वह इस गांव को सांप्रदायिकता की आग में नहीं झुलसने देंगे।
किसान नेता पहुंचे गांव और…
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत और सपा के राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक शनिवार शाम को गांव में पहुंचे। सबसे पहले वे इरशाद की फैमिली से मिले जिनके बच्चे के साथ ये घटना हुई थी। इरशाद के घर उस बच्चे को भी बुलाया गया जिससे चांटा लगवाया गया था। दोनों बच्चों को आपस में गले मिलाकर सारे गिले-शिकवे दूर किए गए। टिकैत ने कहा कि मामला रफा दफा हो गया है। टीचर पर दर्ज एफआईआर भी खत्म करा दिया जाएगा। उधर, राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष मांगेराम त्यागी भी अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे। उन्होंने हिन्दू-मुस्लिम भाई-भाई के नारे लगवाए। त्यागी ने कहा कि हम इस गांव को कवाल (मुजफ्फरनगर दंगा) नहीं बनने देंगे।
मुजफ्फरनगर स्कूल में क्या हुआ जिससे मचा हंगामा?
मुजफ्फरनगर के प्राइवेट स्कूल नेहा पब्लिक स्कूल में 24 अगस्त की घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया। इस स्कूल में एक बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल है। स्कूल महिला टीचर तृप्ति त्यागी और उनके पति का है। दोनों दिव्यांग हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि टीचर कुर्सी पर बैठी है। सामने 7 साल का छात्र खड़ा है। टीचर किसी से कहते सुनी गई कि उन्होंने 5 तक का टेबल याद कराया था, लेकिन वह भूल गया। इसक बाद एक दूसरे छात्र से वो एक मुस्लिम बच्चे को चांटा पड़वाती हैं। बच्चा रोने लगता है लेकिन टीचर के कहने पर बच्चे बारी-बारी से उसको थप्पड़ मारते हैं। इस वीडियो में महिला टीचर ने मुस्लिमों को लेकर को लेकर कुछ कमेंट भी किया। वो बच्चों से ये कहती भी नजर आ रही हैं कि इसे जोर से मारो। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद मंसूरपुर थाने में आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें:
Shameful: दलितों को उल्टा लटका कर लाठियों से बुरी तरह पीटा, बकरी चुराने के संदेह में बर्बरता