साउथ सुपरस्टार नंदामुरी बालकृष्ण वाराणसी पहुंचे और काशी विश्वनाथ व माता विशालाक्षी का दर्शन पूजन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म अखंडा 2 का प्रमोशन किया। बालकृष्ण ने बताया कि फिल्म सनातन धर्म पर आधारित है और यह भक्ति व सिनेमा का संगम है।
वाराणसी। फिल्मी चमक और आध्यात्मिक आस्था जब एक ही मंच पर मिलती हैं, तो दृश्य खास बन जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में देखने को मिला, जब साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और पद्म भूषण सम्मानित नंदामुरी बालकृष्ण बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे। दर्शन-पूजन के साथ उन्होंने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अखंडा 2’ का प्रमोशन भी किया, जिससे काशी विश्वनाथ घाट पर भक्ति और सिनेमा का अनोखा संगम देखने को मिला।
काशी विश्वनाथ धाम में किया दर्शन-पूजन
नंदामुरी बालकृष्ण ने वाराणसी पहुंचकर सबसे पहले काशी विश्वनाथ और माता विशालाक्षी के दर्शन किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लंबे समय से बाबा विश्वनाथ और माता विशालाक्षी के दर्शन करने की इच्छा थी, जो आज पूरी हुई। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह यात्रा किसी फिल्म की सफलता से जुड़ी नहीं, बल्कि पूरी तरह आस्था और श्रद्धा से प्रेरित है।
यह भी पढ़ें: नए साल पर वाराणसी आए तो संभल जाइए, एक गलती और हो सकती है FIR, जुर्माना भी लग सकता है!
‘अखंडा 2’ के प्रमोशन के लिए चुनी काशी
काशी विश्वनाथ मंदिर घाट पर ‘14 रील्स प्लस बैनर’ के तहत एम. तेजस्विनी नंदामुरी की फिल्म ‘अखंडा 2’ का प्रमोशन किया गया। इस दौरान नंदामुरी बालकृष्ण ने फिल्म के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि ‘अखंडा 2’ सनातन धर्म पर आधारित फिल्म है, जो आस्था, सत्य और आत्मबल की भावना को दर्शाती है।
कोविड काल में रिलीज हुआ था पहला पार्ट
नंदामुरी बालकृष्ण ने बताया कि ‘अखंडा’ का पहला भाग वर्ष 2021 में कोविड काल के दौरान रिलीज किया गया था। उस समय जब अधिकांश निर्माता और निर्देशक फिल्म रिलीज करने से हिचक रहे थे, तब इस फिल्म को दर्शकों के बीच लाया गया। उन्होंने कहा कि यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज का आईना है।
25 साल के फिल्मी सफर का अनुभव
अपने करियर को लेकर नंदामुरी बालकृष्ण ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से वे फिल्मों के माध्यम से समाज से संवाद कर रहे हैं। उनके अनुसार सिनेमा केवल कहानी कहने का माध्यम नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना को आगे बढ़ाने का जरिया भी है। ‘अखंडा’ फ्रेंचाइजी इसी सोच को दर्शाती है, जिसमें गहरी आध्यात्मिक भावना समाहित है।
काशी में महसूस की अपार शक्ति और कृतज्ञता
काशी विश्वनाथ मंदिर घाट पर खड़े होकर नंदामुरी बालकृष्ण ने कहा कि उन्हें यहां अपार शक्ति और कृतज्ञता का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि ‘अखंडा 2’ एक भावना है, जो विश्वास, सच्चाई और आंतरिक शक्ति में निहित है। वाराणसी जैसे पवित्र स्थान से आशीर्वाद लेकर इस यात्रा की शुरुआत करना उनके लिए बेहद खास है।
दर्शकों तक पहुंचे काशी की ऊर्जा
नंदामुरी बालकृष्ण ने उम्मीद जताई कि काशी की आध्यात्मिक ऊर्जा और भावना दर्शकों तक भी पहुंचेगी, जब वे ‘अखंडा 2’ को बड़े पर्दे पर देखेंगे। काशी में हुए इस प्रमोशनल कार्यक्रम ने साफ कर दिया कि ‘अखंडा 2’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि आस्था और सिनेमा का संगम है।
यह भी पढ़ें: UP: दही की प्लेट में मरा चूहा, वायरल वीडियो के बाद गाजीपुर का ढाबा सीज
