सार
भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली एनडीए में यूपी के मौसम विज्ञानी नेता ओमप्रकाश राजभर की पार्टी की सुभासपा शामिल हो गई। अब यूपी में राजभर की पार्टी भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।
Who is Abbas Ansari. यूपी की राजनीति में बड़ा खेल हो गया है। अब तक भाजपा को पानी पी-पीकर कोसने वाले ओमप्रकाश राजभर ने एनडीए ज्वाइन कर लिया है। लेकिन सबसे बड़ा जो खेला हुआ है, वह ये है मुख्तार अंसारी की भी एंट्री एनडीए में हो चुकी है? भले ही यह खुलेआम नहीं हुआ लेकिन जो समीकरण बने हैं, उससे यह साफ नजर आ रहा है कि मुख्तार अंसारी ने भाजपा का दामन पकड़ने की शुरूआत कर दी है।
मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी का क्या होगा
ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यानि सुभासपा ने एनडीए में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। अब इसमें अंसारी परिवार की एंट्री कैसे हुई, यह भी चौंकाने वाला है। आपको बता दें कि सुभासपा के टिकट पर ही मऊ सदर से मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी विधायक हैं। अब उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा बन गई है तो जाहिर सी बात है कि वे भी एनडीए का ही हिस्सा मानें जाएंगे। इस डेवलपमेंट के बाद अभी तक उनकी कोई प्रतिक्रिया भी सामने नहीं आई है, जिससे साफ लग रहा है कि उनकी सहमति है।
मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास की प्रतिक्रिया नहीं आई
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने सुभासपा को तो अपने खेमे में शामिल करा लिया है लेकिन सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी बीजेपी के साथ जाएंगे या नहीं, इस पर उनकी तरह से कुछ भी नहीं कहा गया है। बीजेपी भी मौन है और ओमप्रकाश राजभर ने भी चुप्पी साध रखी है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि मौन ही स्वीकृति का लक्षण है।
पूर्वांचल में अंसारी और सुभासपा की जोड़ी
राजनीति के एक्सपर्ट मानते हैं कि यूपी के पूर्वांचल में मुख्तार अंसारी की पकड़ मजबूत है और सुभासपा के साथ मिलकर उन्होंने अच्छा खासा वोट बैंक बना लिया है। बीजेपी ने सुभासपा को साथ मिलाकर पूर्वांचक का गढ़ जीतने के लिए जोर लगा दिया है। पूर्वांचल का मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही जिलों में राजभर कैडर का वोट अच्छा है और अंसारी परिवार साथ है तो मुसलमानों का अच्छा खासा वोट सुभासपा के साथ जुड़ता है। यही गणित इस गठबंधन का आधार भी है।
यह भी पढ़ें
सुभासपा के ओपी राजभर NDA में शामिल, अमित शाह बोले-परिवार में स्वागत है अब UP में हम और मजबूत होंगे