सार
उत्तर प्रदेश के नोएडा में लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल में शुक्रवार (5 जुलाई) को दोपहर आग लग गई। आग मॉल के किसी कपड़े के शोरूम में लगने की आशंका है।
लॉजिक्स मॉल में आग: उत्तर प्रदेश के नोएडा में लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल में शुक्रवार (5 जुलाई) को दोपहर आग लग गई। आग मॉल के किसी कपड़े के शोरूम में लगने की आशंका है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मॉल को खाली कराया। आग बुझाने का काम जारी है। आग लगने की वजह और इसे हुए नुकसान के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, ABP न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और बड़े पैमाने पर नुकसान होने से बचा लिया गया।
नोएडा का लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। सिटी सेंटर नोएडा स्थित लॉजिक्स ग्रुप की संपत्ति है। इस मॉल का उद्घाटन 2016 में हुआ था। मॉल 25,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। ये अपने उद्घाटन के तीन साल बाद ही खबरों में था, जब नोएडा प्राधिकरण पर कुल 46 लाख रुपये का बकाया बढ़ने के कारण इसकी पानी की सप्लाई बंद कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें: हाथरस हादसे में मृत लोगों के घर पहुंचे राहुल गांधी, आयोजक की गिरफ्तारी पर एक लाख का इनाम
लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल का वीडियो वायरल
इस हादसे से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। आग के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रहे हैं। तस्वीरों में साफ पता चल रहा है कि मॉल के गलियारों में घना धुआं दिखाई दे रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगने की आशंका है। लेकिन विस्तार से जांच करने के बाद ही आग लगने का सही कारण पता चल सकेगा।
ये भी पढ़ें: भोले बाबा की कॉल डिटेल से हुआ खुलासा, हाथरस में भगदड़ मचते ही कहां पहुंचा था नारायण सरकार