लखीमपुर खीरी की तीन तलाक पीड़ित नूरजहां ने सनातन धर्म अपनाकर बरेली में प्रेमी धर्मपाल से शादी कर ली। नाम बदलकर पूनम देवी रखने वाली नूरजहां ने अपने परिवार से खतरा जताते हुए पुलिस से सुरक्षा मांगी है। जानें पूरा मामला।

लखीमपुर खीरी की रहने वाली नूरजहां की जिंदगी ने एक नया मोड़ ले लिया है। तीन तलाक की पीड़ा झेलने के बाद नूरजहां ने अपने प्रेमी धर्मपाल के साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया। उन्होंने बरेली के एक आश्रम में हिंदू रीति रिवाज से विवाह कर लिया। नूरजहां ने न केवल शादी की बल्कि स्वेच्छा से सनातन धर्म भी अपना लिया है और अब उनका नया नाम पूनम देवी है।

दिल्ली से शुरू हुई दोस्ती, प्यार बना जीवन का सहारा

नूरजहां और धर्मपाल की मुलाकात दिल्ली के मुंडेरा में हुई थी। दोनों पिछले पांच साल से एक-दूसरे को जानते थे और आठ महीने से साथ रह रहे थे। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने साथ जीवन गुजारने का फ़ैसला कर लिया।

यह भी पढ़ें: गिरफ्तारी की आहट तेज! हाईकोर्ट ने नेहा सिंह राठौर की जमानत याचिका ठुकराई

तीन तलाक की चोट के बाद लिया बड़ा फैसला

नूरजहां ने बताया कि उनके माता-पिता ने उनकी शादी एक युवक से कराई थी, जिसने कुछ ही समय बाद उन्हें तीन तलाक दे दिया। इस घटना ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया था। इन्हीं मुश्किल दिनों में धर्मपाल उनकी जिंदगी का सहारा बने।

हिंदू पद्धति से सम्पन्न हुई शादी

शुक्रवार को दोनों बरेली पहुंचे, जहां पंडित केके शंखधार ने वैदिक विधि से विवाह कराया। नूरजहां यानी अब पूनम देवी ने कहा कि उन्हें सनातन धर्म में गहरी आस्था है। वह भगवान राम की भक्त हैं और नियमित मंदिर जाती थीं। इसी वजह से उन्होंने धर्म परिवर्तन किया।

सुरक्षा को लेकर चिंतित पूनम देवी

शादी के बाद पूनम ने पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। उनका कहना है कि उन्हें अपने परिवार से खतरा है और वे किसी भी प्रकार की अनहोनी नहीं चाहतीं। वहीं धर्मपाल ने भी पत्नी का साथ निभाने का वादा किया है।

Scroll to load tweet…

प्रेम, संघर्ष और पहचान की नई शुरुआत

नूरजहां से पूनम बनी यह लड़की अब अपने लिए नई राह चुन चुकी है। उनका कहना है कि यह फैसला उन्होंने पूरी तरह अपनी इच्छा से लिया है और आगे भी अपने इसी नाम और धर्म से नई जिंदगी शुरू करेंगी।

यह भी पढ़ें: मांगा पानी, थमा दिया तेज़ाब! पानी समझकर पी गए दो सफाईकर्मी, एक की हालत नाज़ुक