- Home
- States
- Uttar Pradesh
- रंगभरी एकादशी पर औघड़ों और भूत-पिचाशों की टोली ने जमकर उड़ाया अबीर-गुलाल, देखें Photos
रंगभरी एकादशी पर औघड़ों और भूत-पिचाशों की टोली ने जमकर उड़ाया अबीर-गुलाल, देखें Photos
वाराणसी में रंगभरी एकादशी के मौके पर औघड़ संतो ने विशाल और अनूठी शोभायात्रा निकाली। इस दौरान शिवभक्त एक-दूसरे पर अबीर और गुलाल डालते नजर आए। 4 मार्च को मणिकर्णिका घाट पर चिता की भस्म से होली खेली जाएगी।
| Published : Mar 03 2023, 05:54 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
भगवान शिव की नगरी काशी में रंगभरी एकादशी के मौके पर अनूठा रंगोत्सव हुआ। शुक्रवार को औघड़ संतों द्वारा रविन्द्रपुरी स्थित भगवान कीनाराम स्थली क्रीं कुंड से विशाल शोभायात्रा निकाली गई।
इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग नाचते-गाते हुए नजर आए। इस दौरान शिवभक्तों ने भगवान भोलेनाथ की अगवानी में काशी कि गलियों में जमकर गुलाल की होली खेली।
इसके अलावा बाबा विश्वनाथ की गली में अबीर-गुलाल उड़ाया गया। वहीं माता गौरा के गौना की बारात पहुंचने के साथ ही काशी के कण-कण में रंगभरी एकादशी का उल्लास छा गया है।
घराती बने लोगों ने दूल्हा बने बाबा विश्वनाथ को ठंडाई और गुलाबजल चढ़ाया और फल, मेवा आदि से उनका आवभगत किया गया।
बता दें कि रंगभरी एकादशी के अगले दिन यानि की 4 मार्च को शोभायात्रा के दौरान महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्म की होली खेली जाएगी।
पं. सुनील त्रिपाठी के आचार्यत्व में पूजन, अनुष्ठान के विधान संपन्न किए गए। इस दौरान धर्मसंघ शिक्षा मंडल के महामंत्री जगजीतन पांडेय ने भगवान शिव का ससुराल में स्वागत किया।
सपा विधायक इरफान सोलंकी के डेढ़ करोड़ के प्लाट को पुलिस ने किया जब्त, अगले एक्शन के लिए तैयारी जारी