Kukrail River Restoration : लखनऊ की कुकरैल नदी, जो अब नाले में बदल चुकी है, उसे पुनर्जीवित करने की योजना पर काम चल रहा है। शारदा नहर का पानी लाकर और नालों को मोड़कर नदी को साफ किया जाएगा, जिससे जल आपूर्ति और खेती को भी लाभ होगा।
Moradabad Crime News : मुरादाबाद में एक शिक्षिका की संदिग्ध मौत ने सबको हिला कर रख दिया। 4 साल की बेटी ने वीडियो कॉल पर दादी को बताया कि 'पापा ने मम्मी को लटका दिया'। पति हिरासत में, पुलिस जाँच में जुटी।