लखनऊ (Uttar Pradesh). अंग्रेजों के खिलाफ आजाद हिंद फौज बनाने वाले सुभाष चंद्र बोस जी की 23 जनवरी को 123वीं जयंती है। इनका जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक में हुआ था। लेकिन उनकी मौत आज भी एक रहस्य है। ऐसा माना जाता है कि यूपी कि अयोध्या में रहने वाले गुमनामी बाबा ही नेताजी थी, जो भेष बदलकर वहां सालों तक रहे। बाबा के बक्से से कुछ ऐसे सामान मिले थे, जोकि गुमनामी बाबा ही नेताजी थे। इसका सबूत देते हैं। आज हम आपको बक्से से मिले उन सामानों के बारे में बताने जा रहे हैं।