लखनऊ (Uttar Pradesh). राजधानी लखनऊ में दबंगों ने मंगलवार रात एक वकील की हत्या कर दी। दबंगों ने पहले वकील को बुरी तरह पीटा, फिर गले में चाकू घोंप उसकी हत्या कर दी। घटना से नाराज साथी वकील बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक का शव लेकर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पहुंच गए और प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। बता दें, लखनऊ की इतिहास में यह पहली बार हुआ जब एक वकील के शव को कोर्टरूम में लाया गया। हालांकि, भारी हंगामे के बाद वकीलों को समझाकर शांत कराया गया। डीएम ने विवेकाधीन कोष से शिशिर के परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है।लखनऊ बार एसोसिएशन और सेंट्रल बार एसोसिएशन से मृतक के परिजनों को 50,000 रुपये अनुग्रह राशि दी गई।