देश में नोटबंदी को आज 3 साल पूरे हो गए हैं। 8 नवंबर 2016 की रात 8 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने 1000 और 500 के नोट बैन होने की घोषणा की थी। 8 नवंबर को पीएम मोदी ने तीनों आर्मी चीफ्स और तत्कालीन प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की थी। जिसके बाद रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संदेश दिया, भाइयो-बहनो! देश को भ्रष्टाचार और कालेधन रूपी दीमक से मुक्त कराने के लिए एक और सख्त कदम उठाना जरूरी हो गया है। आज मध्यरात्रि यानी 8 नवंबर 2016 की रात्रि को 12 बजे से वर्तमान में जारी 500 रुपए 1000 रुपए के करंसी नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे। ये मुद्राएं कानूनन अमान्य होंगी। hindi.asianetnews.com आज आपको 10 ऐसे मामलों के बारे में बताने जा रहा है, जोकि नोटबंदी के दौरान काफी चर्चा में रहे थे।