सार

UP के मैनपुरी से DLD एग्जाम में पेपर लीक होने की आशंक जताई गई। इसको लेकर चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के प्रिसंपल ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Paper Leak in Mainpuri: एक तरफ देश में जहां पेपर लीक को लेकर आए दिन हंगामे देखने को मिल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी मामले भी सामने आ रहे हैं, जिसे देखकर लगता ही नहीं है किसी को इस बात की चिंता है। ताजा मामला यूपी के मैनपुरी का है। जहां 9 अगस्त को चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में जारी DLD के फर्स्ट सेमेस्टर के एग्जाम में कस्बा बरनाहल स्थित KVA यूनिवर्सिटी के छात्र आशीष कुमार को MCQ सवालों के जवाब का नकल करते रंगेहाथ पकड़ा गया। इसको लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल डा. हिमांशु द्वारा कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया। उन्होंने बताया-"एग्जाम के दौरान आरोपी छात्र के हाथ पर सवालों के जवाब लिखे हुए थे। इसके अलावा क्वेश्चन पेपर पर भी दो उत्तर लिखे हुए थे।"

मामले की गंभीरता को देखते हुए चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को पेपर लीक होने की आशंका हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत कर छात्र को गिरफ्तार करवा दिया। क्लास में लगे CCTV फुटेज भी जांच टीम को सौंप दिए गए, जिसकी मदद से वो जानकारी इकट्ठा करने का काम करेगी।

NEET-UG एग्जाम में पेपर लीक

बता दें कि हाल में 5 मई को हुए NEET-UG एग्जाम में पेपर लीक का खुलासा होने पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू हो गया था। इस संबंध में केंद्र सरकार ने CBI को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। मामले में बिहार और झारखंड से कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था, जिनके ऊपर प्रश्न पत्र बेचने का आरोप लगाया गया। हैरानी की बात ये थी कि एक पेपर के लिए 30 लाख रुपए तक वसूले गए थे। बता दें कि NEET एग्जाम में एक ही सेंटर के 7 छात्रों को 720 नंबर प्राप्त हुए थे। इसको लेकर शक गहरा गया और आंदोलन शुरू हो गए।

ये भी पढ़ें: NEET UG: अब दोबारा नहीं होगी परीक्षा, SC ने कहा- इंप्रूव करें एग्जाम प्रोसेस