PM मोदी और CM योगी आदित्यनाथ ने शेयर की अमृत स्नान की 8 सबसे विहंगम तस्वीर
- FB
- TW
- Linkdin
![](https://static-gi.asianetnews.com/images/01jhj5k74trc5trjaqkz7yszn6/most-unique-picture-of-Maha-Kumbh-1736850381978.jpg?impolicy=All_policy&im=Resize=(690))
आस्था का महासिंधु-एकता का महाकुम्भ...
आज मकर संक्रांति के दिन महाकुंभ का पहले अमृत स्नान हुआ। जिसमें भारत के हर राज्य और हर जाति लोगों ने एक साथ संगम में डुबकी लगाई। इसी बीच पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी ने प्रागराज के इस अविश्वसनीय पल अनोखी तस्वीरें शेयर की हैं।
आस्था का महासिंधु-एकता का महाकुम्भ...
सीएम योगी ने तस्वीरें शेयर कर लिखा- तीर्थराज प्रयाग में आज महाकुम्भ के प्रथम 'अमृत स्नान' और मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सभी अखाड़ों और घाटों पर पुष्पवर्षा सनातन संस्कृति का वंदन, श्रद्धा का अभिनंदन और आस्था को नमन है।
3 बजे तक 2.5 करोड़ श्रद्धालु ने किए स्नान
यूपी सरकार के आंकड़े की मुताबिक, अब तक प्रयागराज महाकुंभ के पहले अमृत स्नान में दोपहर 3 बजे तक 2.5 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं।
सबसे पहले 14 अखाड़े के साधु-संत की डुबकी
महाकुंभ के पहले अमृत स्नान में अब तक करीब करीब सभी 14 अखाड़े के सभी साधु-संत डुबकी लगा चुके हैं। बता दें कि इन अखाड़ों को अलग-अलग 30-40 मिनट का समय दिया गया है।
पीएम मोदी ने शेयर की तस्वीरें
पीएम मोदी ने भी महाकुंभ के पहले अमृत स्नान की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- मकर संक्रांति महापर्व पर महाकुंभ में प्रथम अमृत स्नान में शामिल सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन।
भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा प्रयागराज की धरती पर देखिए महाकुंभ में भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम!
कितनी विहंगम है यह तस्वीर
पीएम मोदी ने शेयर की यह तस्वीर कितनी विहंगम है, इसका अंदाजा आप फोटो को देखकर लगा सकते हैं कि गंगानगरी में असंख्य भक्त डुबकी लगाने के लिए पहुचे।
हर-हर गंगे और हर-हर महादेव के नारों की गूंज
प्रयागराज में जहां देखे वहां सिर्फ और सिर्फ श्रद्धालु और साधु-संत नजर आ रहे हैं। हर तरफ हर-हर गंगे और हर-हर महादेव के नारों की गूंज सुनाई दे रही है।