अयोध्या का राम मंदिर में आज धर्म ध्वजा का समारोह पूरा हो गया। पीएम मोदी ने मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराई। ये ध्वजा का प्रतीक यानि अब राम मंदिर का निर्माण पूरा हो गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 25 नवंबर की तारीख को ऐतिसाहिक बना दिया। क्योंकि उन्होंने अयोध्या के राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराकर करोड़ों राम भक्तों के सपने को साकार कर दिया है। जिस काम के लिए रामनगरी सालों से इंतजार कर रही थी, पीएम मोदी और सीएम योगी की जोड़ी ने उसे पूरा कर दिया। शिखर पर धर्म ध्वजा लगते ही अब यह क्लियर हो गया की राम मंदिर का निर्माण पूरा हो गया है। पीए मोदी स्पीच देते देते भावुक भी हो गए। आइए जानते हैं पीएम ने ध्वजा को लेकर स्पीच में क्या कहा…
धर्मध्वजा फहराते ही पीएम हुए भावुक
पीएम मोदी के 11.50 बजे शुभ मुहूर्त में बटन दबाते ही 2 किलो की केसरिया ध्वजा 161 फीट ऊंचे शिखर पर फहरने लगी। इस दौरान प्रधानमंत्री भावुक हो गए। उन्होंने धर्मध्वजा को हाथ जोड़कर प्रणाम किया। क्योंकि यह सिर्फ उनका ही नहीं करोड़ों राम भक्तों का सपना जो साकार हुआ है।
पीएम मोदी की नजर में ये ध्वज...संकल्प है, सफलता है
- पीएम ने भगवान राम के जयकारों के साथ स्पीच की शुरू कर कहा- ये ध्वज...संकल्प है, सफलता है!
- ये ध्वज...संघर्ष से सृजन की गाथा है, सदियों से चले आ रहे स्वप्नों का साकार स्वरूप है।
- ये ध्वज...संतों की साधना और समाज की सहभागिता की सार्थक परिणीति है।
- पीएम ने कहा-ये धर्मध्वज प्रेरणा बनेगा कि प्राण जाए, पर वचन न जाए अर्थात जो कहा जाए, वही किया जाए।
- ये धर्मध्वज संदेश देगा - कर्मप्रधान विश्व रचि राखा अर्थात विश्व में कर्म और कर्तव्य की प्रधानता हो।
- ये धर्मध्वज कामना करेगा - बैर न बिग्रह आस न त्रासा, सुखमय ताहि सदा सब आसा यानी भेदभाव, पीड़ा, परेशानी से मुक्ति और समाज में शांति एवं सुख हो।
राम मंदिर की ध्वजा के रंग और चिन्हों का विशेष महत्व
राम मंदिर की शिखर पर लगी धर्म ध्वजा सिर्फ मंदिर की शोभा ही न हीं बढ़ाएगा, बल्कि राम राज्य के आदर्शों-गरिमा, एकता और सांस्कृतिक निरंतरता का संदेश भी देगा। जिसके रंग से लेकर उस पर बने चिन्हों का अलग अलग धार्मिक महत्व है। राम मंदिर पर लगने वाला ये ध्वज गरिमा, एकता और सांस्कृतिक निरंतरता का संदेश देता है. इसे रामराज्य के आदर्शों का प्रतीक माना जाता है। ध्वज के एक दीप्तिमान सूर्य की तस्वीर है जो भगवान राम के तेज और वीरता का प्रतीक है। ध्वज के ऊपर 'ॐ' अंकित है और कोविदार वृक्ष की तस्वीर भी है।


