- Home
- States
- Uttar Pradesh
- PM मोदी काशी विजिट-गंजारी में 'शिव मंदिर स्टाइल' में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम की तस्वीरें
PM मोदी काशी विजिट-गंजारी में 'शिव मंदिर स्टाइल' में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम की तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को काशी आ रहे हैं। इस मौके पर वे राजातालाब के गंजारी में ₹400 करोड़ की लागत से बन रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखेंगे। यह स्टेडियम 30.6 एकड़ में बनेगा।

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को काशी आ रहे हैं। इस मौके पर वे राजातालाब के गंजारी में ₹400 करोड़ की लागत से बन रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखेंगे। यह स्टेडियम 30.6 एकड़ में बनेगा। कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला मौजूद रहेंगे। देखिए कैसा होगा स्टेडियम...
वाराणसी में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शिव मंदिर के मॉडल जैसा होगा। स्टेडियम के चारों ओर प्रवेश द्वार के ऊपर बेलपत्रों की डिजाइन देखने को मिलेगी।
स्टेडियम में त्रिशूल के आकार की फ्लटड लाइट्स, डमरू आकार का पवेलियन और ड्रेसिंग रूम होगा। स्टेडियम का ऊपरी हिस्सा अर्द्ध चंद्राकार रहेगा।
स्टेडियम में गंगा घाट की सीढ़ियों जैसी दर्शक दीर्घा बनाई जा रही है। यानी स्टेडियम की पूरी थीम भगवान शंकर पर आधारित है।
30.60 एकड़ और 30 हजार दर्शकों की क्षमता वाला यह स्टेडियम करीब तीन साल में बनकर तैयार किया जाना है।
लखनऊ में इकाना, कानपुर में ग्रीन पार्क के बाद उत्तर प्रदेश का यह तीसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा।
यह भी पढ़ें-काशी में PM मोदी का 3.5Km का रोड शो: जानिए पूरा प्लान?
स्टेडियम में 7 पिच होंगी, प्रैक्टिस नेट, खेल मैदान, लाउंज, कमेंटेटर बॉक्स, प्रेस गैलरी होंगी। मुख्य मैदान के बाहर एक एडिशनल छोटा ग्राउंड और पार्किंग होगी।
यह भी पढ़ें-रोड पर गड्ढे देखकर गुस्से में आए योगी, ले सकते हैं कि कोई बड़ा एक्शन, जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।