प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज जो भी काशी होकर गुजरता है, वह यहां के बदले हुए इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं की तारीफ करता है। हर दिन लाखों श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आते हैं, मां गंगा में स्नान करते हैं, और एक ही बात कहते हैं – बनारस अब पहले जैसा नहीं रहा, यह पूरी तरह बदल चुका है।” पीएम मोदी ने कहा कि यह बदलाव सिर्फ विकास कार्यों का परिणाम नहीं है, बल्कि यह काशीवासियों की भावना और सहयोग की वजह से संभव हुआ है।