सार

यूपी पुलिस साबरमती से माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज के नैनी जेल में पहुंचने वाली है। कुछ मिनटों में काफिला जल्द ही नैनी जेल पहुंच जाएगा।

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस की टीम प्रयागराज पहुंची। प्रयागराज में उसे नैनी जेल लाया गया है। उमेश पाल हत्याकांड मामले में पेशी को लेकर उसे यहां लाया गया। गुरुवार को माफिया की पेशी होगी। यूपी पुलिस की टीम साबरमती जेल से चलकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के माध्यम से चित्रकूट पहुंची। उसके बाद वहां से होते हुए मऊ, शंकरगढ़ के रास्ते प्रयागराज पहुंची। अतीक का काफिला चित्रकूट के खोह रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे क्रासिंग बंद होने की वजह से 10 मिनट के लिए रुका है। इस दौरान माफिया लेटे हुए नजर आया।

10 मिनट क्रासिंग में रुकने के बाद रवाना हुआ था काफिला

चित्रकूट की रेलवे क्रासिंग के खुलने के बाद अतीक का काफिला सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रयागराज के लिए रवाना हुआ। साल 2021 में ईडी ने अतीक अहमद के खिलाफ चल रही धन शोधन मामले की जांच के अंतर्गत उसकी और उसकी पत्नी की आठ करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। इस दौरान भी जांच एजेंसी ने कई जगहों पर छापे मारे थे। इस दौरान ईडी ने कहा था कि उसकी जांच में पता चला है कि अतीक आपराधिक गतिविधियों की वजह से काली कमाई करता और सारा पैसा नगद में लेकर अपने व अपने रिश्तेदारों के बैंक खातों में जमा कराता था।

अतीक अहमद के सहयोगी करते थे कंपनियों का संचालन

इसके अलावा जांच एजेंसी का कहना यह भी था कि अतीक और उसके रिश्तेदारों के बैंक खातों में विभिन्न कंपनियों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा पैसा जमा कराया गया था। साथ ही इन कंपनियों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का संचालन माफिया अतीक अहमद के सहयोगी करते हैं। मनी लॉन्ड्रिंग जांच के अंतर्गत ईडी ने गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर आज शहर में 15 स्थानों पर तलाशी भी ली गई है।

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत को लेकर खुलेंगे राज, गायक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को मिली इतने दिन की रिमांड