सार
महाकुंभ 2025 की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। लेकिन अब खबर आ रही है कि कुछ आतंकी संगठनों ने महाकुंभ को टारगेट करने की साजिश रची है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आतंकी पुजारी या अघोरी के रूप में एंट्री ले सकते हैं।
प्रयागराज। संगम नगरी में महाकुंभ शुरू होने से पहले कुछ आतंकी संगठनों ने किसी घटना अंजाम देने की प्लानिंग शुरू कर दी है। पिछले हफ्ते इंटेलिजेंस ब्यूरो और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट ने यूपी के होम डिपार्टमेंट को एक रिपोर्ट भेजी थी। इस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पाकिस्तानी और खालिस्तानी आतंकी 2025 में होने वाले महाकुंभ को टारगेट कर सकते हैं। इसके अलावा इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि आतंकी साधु, पुजारी या फिर अघोरी के वेश में आ सकते हैं। आतंकी ऐसे कपड़े पहन कर मेले में प्रवेश कर सकते हैं जिससे उनपर किसी को कोई शक ना हो। अब इससे निपटने के लिए यूपी पुलिसकर्मियों ने कमर कस ली है।
इस वेश में नजर आएंगे पुलिसकर्मी
इसके बाद से पुलिस भी एक्टिव हो गई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों को साधु के भेष में तैनात किया जाएगा ताकि वह मेले में हो रही सारी चीजों पर ध्यान रख सकें। सीक्रेट पुलिसकर्मी को मेले में भीड़भाड़ वाली जगहों, पंडालों पर तैनात रहेंगे। इस अलर्ट के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है और मेले में आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। हर एंट्री गेट पर पुलिसकर्मी तैनात हैं, जो अंदर जाने वाले लोगों और उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। इसके अलावा गाड़ी से आने वाले लोगों के नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज किए जा रहे हैं। जिन गाड़ियों और लोगों पर पुलिस को शक हो रहा है वह उनकी तस्वीर खींचकर अपने पास मौजूद डेटाबेस से मिलान कर रही है।
लगातार मिल रही धमकियां
मेले में सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन के माध्यम से लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस डिपार्टमेंट और साइबर सेल ने सोशल मीडिया पर हजारों प्रोफाइल सर्च किए हैं। संदिग्धों को सर्विलांस और कॉल इंटरसेप्ट के जरिए 24 घंटे मॉनिटर किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी आतंकी लगातार धमकी दे रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही नसार पठान नाम के युवक ने धमकी दी थी कि महाकुंभ में बम ब्लास्ट कर लोगों को मौत के घाट उतार दिया जाएगा। इसे लेकर प्रयागराज कोतवाली में केस भी रजिस्टर्ड करवाया गया था। हालांकि यह पोस्ट अब सोशल मीडिया से हटा दिया गया है लेकिन पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढें: महाकुंभ 2025: बम ब्लास्ट की मिली धमकी, दांव पर आई हजारों हिंदुओं की जान