वाराणसी के राहुल मिश्रा का 7 मिनट 29 सेकंड का वायरल वीडियो मौत से पहले की दर्दनाक गवाही बन गया। वीडियो में उसने पत्नी संध्या और शुभम सिंह ‘डेंजर’ पर गंभीर आरोप लगाए। घर के अंदर फंदे से लटका शव मिलने के बाद पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज किया है।

वाराणसी की शांत गलियों में पिछले 48 घंटों में ऐसी चीख गूंजी, जिसे न किसी ने सुना और न किसी ने रोका. यह चीख थी उस युवक की, जिसने मरने से कुछ मिनट पहले अपनी सारी पीड़ा कैमरे पर उतार दी. 7 मिनट 29 सेकंड का एक वीडियो… और वही वीडियो राहुल मिश्रा की जिंदगी की आखिरी गवाही बन गया।

प्रेम कहानी से शुरू हुआ यह रिश्ता अंत में मौत पर खत्म हुआ, लेकिन उससे पहले राहुल ने जो कहा, वो समाज की एक कड़वी सच्चाई को उजागर कर गया.

प्रेम विवाह, एक बच्चा… और फिर जिंदगी की सबसे बड़ी चोट

वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव का रहने वाला राहुल मिश्रा पांच साल पहले संध्या नाम की युवती के प्यार में पड़ा. जाति का फर्क, समाज की बातें और रिश्तेदारों की आशंकाएं—सबको नजरअंदाज करते हुए राहुल ने संध्या से शादी कर ली. दोनों ने एक बच्चा भी पैदा किया और नई जिंदगी की शुरुआत की.

राहुल के परिवार ने भी संध्या को अपनाया, दोनों मिलकर छोटी-सी खुशहाल दुनिया जीने लगे. लेकिन यह खुशियां ज्यादा दिन नहीं टिक सकीं. राहुल के जीवन में अंधेरे तब घिरने लगे जब संध्या के जीवन में कथित तौर पर शुभम सिंह डेंजर नाम का युवक सामने आया.

यह भी पढ़ें: शिक्षामित्रों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, अब अपने ही गांव में मिलेगी तैनाती

घर के अंदर फंदे पर राहुल, बाहर वायरल हुआ उसका आखिरी वीडियो

राहुल ने जिस वीडियो को अपना आखिरी संदेश बनाया, वही इस कहानी का सबसे दर्दनाक हिस्सा है. बाइक पर बैठकर रिकॉर्ड किए गए 7 मिनट 29 सेकंड के इस वीडियो में राहुल बार-बार कहता है कि वह जीना चाहता था, वह अपने परिवार से बहुत प्यार करता था, लेकिन अब वह इस टूटन को सह नहीं पा रहा.

वीडियो में राहुल अपनी पत्नी संध्या पर बेवफाई का आरोप लगाता है. वह कहता है कि संध्या शुभम सिंह डेंजर के साथ मिली हुई है और उसके लाख मना करने के बावजूद वह उससे बात करती रहती है.

राहुल वीडियो में कहता है कि उसे अपने बेटे की बहुत याद आती है, लेकिन पत्नी मिलने नहीं देती. यही नहीं, वह अपनी सास पर भी गंभीर आरोप लगाता है कि वह संध्या को उसके खिलाफ भड़काती है और उसी ने उसके नंबर को ब्लॉक करवाया.

“मेरे पास अब कोई रास्ता नहीं बचा…” राहुल की अंतिम पंक्तियाँ मन को झकझोर देती हैं

वीडियो में राहुल बार-बार यही कहता है कि उसने ऐसा कदम मजबूरी में उठाया है. वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहना चाहता था, लेकिन उसके जीवन में आए धोखे, कर्ज और मानसिक तनाव ने उसे तोड़ दिया.

उसके शब्द बताते हैं कि वह आखिरी तक अपने परिवार के साथ रहना चाहता था, लेकिन रिश्तों की दरारें इतनी गहरी हो चुकी थीं कि उसने खुद को खत्म करना ही आखिरी विकल्प समझ लिया.

घर के अंदर फंदे से लटका मिला शव, गांव में पसरा मातम

वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटों बाद राहुल का शव उसके घर के अंदर फंदे से लटका मिला. परिवार में चीख-पुकार मच गई. पूरा गांव सदमे में है.

राहुल की मां की शिकायत पर पुलिस ने उसकी पत्नी संध्या, संध्या के प्रेमी शुभम सिंह उर्फ डेंजर और उसकी सास के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है.

पुलिस जांच में जुटी, वीडियो ने कई सवाल खड़े किए

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने वीडियो को प्रमुख सबूत के रूप में लिया है. अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

राहुल का वायरल वीडियो अब पूरे वाराणसी में चर्चा का विषय बन गया है, और इसकी हर पंक्ति लोगों को प्रेम, भरोसे और संबंधों की गंभीरता पर सोचने को मजबूर कर रही है.

यह भी पढ़ें: "पापा मुझे माफ कर देना"... 21 साल की नेहा ने क्यों चुनी मौत? सुसाइड नोट पढ़कर कांप उठेंगे आप

Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का हल नहीं है। अगर आपके मन में भी सुसाइड या खुद को चोट पहुंचाने जैसे ख्याल आ रहे हैं तो आप फौरन घर-परिवार, दोस्तों और साइकेट्रिस्ट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी मदद मांग सकते हैं। आसरा (मुंबई) 022-27546669, सुमैत्री (दिल्ली) 011-23389090, रोशनी (हैदराबाद) 040-66202000, लाइफलाइन 033-64643267 (कोलकाता)। स्पंदन (मध्य प्रदेश) 9630899002, 7389366696, संजीवनी: 0761-2626622, TeleMANAS 1-8008914416/14416, जीवन आधार: 1800-233-1250. मानसिक तनाव होने पर काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 14416 और 1800 8914416 पर संपर्क कर घर बैठे मदद पा सकते हैं।