सार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के सत्य प्रकाश रेशु ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 1,000kg गुड़ भेजा है। इसका इस्तेमाल प्रसाद बनाने में होगा।
मुजफ्फरनगर। 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। इसके लिए प्रसाद बनाने को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के सत्य प्रकाश रेशु ने 1,000 किलोग्राम गुड़ भेजा है।
सत्य प्रकाश ने मंगलवार को 1,000 किलोग्राम गुड़ अयोध्या भेजा। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही और 101 क्विंटल गुड़ भेजने वाले हैं। गुड़ का इस्तेमाल अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रसाद के रूप में किया जाएगा। इसे मंदिर शहर में मौजूद भक्तों में बांटा जाएगा।
सत्य प्रकाश ने कहा कि हमेशा से हमारी परंपरा रही है कि अगर कोई भी शुभ काम करना हो तो सबसे पहले पूजा में गुड़ का इस्तेमाल किया जाता है। इसे प्रसाद के तौर पर बांटा जाता है। गुड़ का इस्तेमाल खीर, चाय, दूध और हलवा बनाने में होता है।
नागभूषण रेड्डी ने राम मंदिर के लिए बनाया 1,265 किलो का लड्डू
बता दें कि हैदराबाद के नागभूषण रेड्डी ने राम मंदिर के लिए 1,265 किलो का लड्डू बनाया है। इसे मंदिर में चढ़ाया जाएगा। बुधवार को लड्डू को हैदराबाद से अयोध्या भेजा गया। नागभूषण रेड्डी ने लड्डू भेजते वक्त मीडिया से कहा, "मैं 2000 से श्री राम कैटरिंग नामक कैटरिंग सर्विस चला रहा हूं। जब राम मंदिर का भूमि पूजन हो रहा था तब मैंने सोचा था कि श्री राम को क्या प्रसाद दिया जा सकता है।"
यह भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा: क्रेन से मंदिर पहुंची राम लला की मूर्ति, जानें कब गर्भ गृह में होंगे विराजमान
नागभूषण रेड्डी ने कहा, “हमने तय किया था कि भूमि पूजा के दिन से लेकर मंदिर के उद्घाटन के दिन तक हम हर दिन 1 किलो लड्डू देंगे। इस तरह हमने मंदिर के लिए 1,265 किलोग्राम का लड्डू तैयार किया है। हम इस लड्डू को एक रेफ्रिजरेटेड बॉक्स में रखकर हैदराबाद से अयोध्या ले जा रहे हैं। लड्डू तैयार करने में 30 लोगों ने 24 घंटे मेहनत की। लड्डू बनाने में हमें 4 घंटे लगे।”
यह भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा: अयोध्या में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा, कमांडोज की तैनाती