सार
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के मामले में 5 आरोपियों की इनाम राशि को बढ़ा दिया गया है। इस बीच आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश भी दे रही है।
प्रयागराज: उमेश पाल और उनके दो गनर हत्याकांड को लेकर अतीक अहमद के बेटे समेत पांच आरोपियों की इनाम राशि बढ़ा दी गई है। इनकी इनाम की राशि को बढ़ाकर ढाई लाख रुपए कर दिया गया है। आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद, अरमान, गुड्डू मुस्लिम, मोहम्मद गुलाम और सब्बीर की इनाम राशि को 50-50 हजार से बढ़ाकर ढाई-ढाई लाख किया गया है। वहीं जो भी व्यक्ति इन आरोपियों की जानकारी देगा उसकी पहचान को भी पुलिस गुप्त रखेगी।
कई राज्यों और जिलों में चल रही है छापेमारी
आपको बता दें कि प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद भी पुलिस आरोपियों तक अभी नहीं पहुंच पाई है। पुलिस और एसटीएफ की टीमों के द्वारा 6 राज्यों और 50 जिलों में छापेमारी की जा रही है। मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार और हैदराबाद में छापेमारी चल रही है। वहीं इस बीच पीडीए की ओर से आरोपियों के अवैध ठिकानों पर बुलडोजर का एक्शन भी जारी है।
मुठभेड़ में ढेर किया गया था अरबाज
आपको बता दें कि हत्याकांड का आरोपी अरबाज मुठभेड़ में ढेर किया जा चुका है और पुलिस ने मामले से जुड़े एक अन्य आरोपी सदाकत को भी गिरफ्तार कर लिया है। सदाकत की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की ओर से दावा किया गया था कि जल्द ही बाकी आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वहीं उमेश पाल के परिजनों की ओऱ से मामले में सीएम योगी से मुलाकात की भी बात कही जा रही है। उनका कहना है कि उमेश की तेरहवीं के बाद परिवार सीएम योगी से मिलने जाएगा। मृतक उमेश पाल की मां का कहना है कि बेटे के हत्यारों को खत्म किया जाए। उनका कहना है कि अभी तक पुलिस ने जो भी एक्शन लिया है फिलहाल वह उससे संतुष्ट है लेकिन जल्द ही अन्य सभी आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में हो।
'घर ढहाने से नहीं, अतीक के मारे जाने पर मिलेगी शांति' जल्द ही सीएम योगी से मिलेंगी उमेश पाल की मां