सार

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक हादसे में सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत। स्कॉर्पियो डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकराई। जानें पूरी खबर।

कन्नौज। UP की इत्र नगरी कन्नौज में बुधवार भोर में एक भयानक सड़क हादसे ने 5 जिंदगियां छीन लीं। यह हादसा तिर्वा थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुबह 3:30 बजे के आस-पास हुआ। सैफई मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर दोस्त की शादी समाराेह अटेंड करे वापस लौट रहे थे, जब उनकी स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलट गई और सामने से आ रहे ट्रक ने उसमें जोरदार टक्कर मार दी।

 

 

स्कार्पियो में सवार थे 6 लोग

इस हादसे के वक्त स्कार्पियो सवार 6 लोग थे, जिनमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। मरने वाले सभी डॉक्टर सैफई मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहे थे। हादसे के समय स्कॉर्पियो की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा के आस-पास बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा?

तिर्वा सीओ डा. प्रियंका वाजपेई के मुताबिक इस एक्सीडेंट की वजह ओवरस्पीड और ड्राइवर को झपकी आना पाई गई है। स्कॉर्पियो ने डिवाइडर को तोड़ते हुए पलटी खाई और दूसरी लेन में जाकर तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने वाहन काटकर शवों और घायल को बाहर निकाला।

मृतकों की पहचान

  • 1. अनिरुद्ध वर्मा (29), पुत्र पवन कुमार वर्मा निवासी A 5 राधा विहार एक्सटेंशन कमला नगर आगरा
  • 2. कुमार मौर्य, पुत्र जीत नारायण निवासी राजपुरा भाग 3 भदोही संत रविदास नगर
  • 3. अरुण कुमार, पुत्र अंगद लाल निवासी तेरा मल मोतीपुर्, कन्नौज
  • 4. नरदेव, पुत्र राम लखन गंगवार निवासी नवाबगंज, बरेली
  • 5. राकेश कुमार, पुत्र कलुआ सिंह निवासी जीवनपुर थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर।

गंभीर घायल डा. को सैफई मेडिकल कालेज किया गया रेफर

घायल डॉ. जयवीर को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। प्राचार्य डॉ. सीपी पाल ने बताया कि मृत डाक्टरों की लाशें मॉर्च्यूरी में रखवा दी गई हैं। परिवार और सैफई मेडिकल कालेज प्रशासन को पुलिस के जरिए सूचना दी गई है।

पुलिस ने कहा तेज स्पीड की वजह से हुआ हादसा

तिर्वा सीओ डा. प्रियंका वाजपेई ने बताया कि ये हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 196 किलोमीटर प्वाइंट पर सुबह 3 बजे से 3.30 बजे के बीच में हुआ। हादसे की वजह तेज स्पीड पाई गई है। उन्होंने बताया कि स्कार्पियो सवार सभी लोग सैफई मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन की पोस्ट पर थे। सभी के घरवालों को खबर कर दी गई है।

 

 

दोस्त की शादी अटेंड करके लखनऊ से लौट रहे थे सभी लोग

मृत डा. अरुण कुमार के दोस्त सलिल ने बताया कि ये सभी डॉक्टर लखनऊ में एक शादी में शामिल होने गए थे। रात 2:30 बजे उनकी आखिरी कॉल आई, जिसमें उन्होंने कहा कि वे सब लौट रहे हैं। इसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया। सुबह हादसे की खबर से सभी स्तब्ध रह गए। पूरे कालेज में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शवों को मॉर्च्यूरी में भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी है। हादसे की वजह झपकी और ओवरस्पीड बताई जा रही है।