Kashi News : काशी के संत नगर निगम द्वारा टैक्स नोटिस भेजे जाने से नाराज हैं। उन्होंने मठों और मंदिरों को कर से मुक्त करने की मांग की है। संतों ने अयोध्या, मथुरा, काशी को विशेष धार्मिक दर्जा देने और मांग पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।
काशी के संतो का वाराणसी नगर निगम पर गुस्सा फूटा हुआ है। इसको लेकर संतो द्वारा पातालपुरी मठ में एक आवश्यक बैठक की गई। जिसमें धार्मिक स्थान को नगर निगम कर से मुक्ति की मांग संतों ने उठाई। उन्होंने नगर निगम का आरोप लगाया कि टैक्स दो, वरना कुर्की कर दी जाएगी। संतों ने कहा कि काशी, मथुरा एवं अयोध्या को विशेष धार्मिक दर्जा मिलना चाहिए ।
मठों मंदिरों को सभी करो से मुक्त करने की मांग
वाराणसी के पातालपुरी मठ में पातालपुरी सनातन धर्म रक्षा परिषद द्वारा वैष्णव संप्रदाय के धर्माध्यक्ष जगद्गुरु बलकदेवाचार्य के नेतृत्व में पातालपुरी मठ में संतो ने सरकार से मांग की धार्मिक स्थानों को कर से मुक्त रखा जाएं। यहां के सभी मठों मंदिरों को सभी करो से मुक्त किया जाए। कुर्की का नोटिस भेजने वाले अधिकारियों को बर्खास्त किया जाए ।
संत बोले-इन्हें थोड़ी सी भी शर्म आना चाहिए
- जगदगुरु बलकदेवाचार्य ने कहा कि " सरकार यदि सनातन धर्म के लिए कुछ कर नही सकती तो मंदिरों के शहर में मंदिरों की कमाई खाने वाले नगर निगम को अगर थोड़ी भी शर्म है तो मठों और मंदिरों को हर तरह के कर से मुक्त करे । मठ और मन्दिर दुनिया को शांति और अनुशासन का पाठ पढ़ाते है। वैदिक संस्कृति और कर्मकांड को बिना किसी सरकारी मदद के आगे बढाने का काम करते है। सरकार मदरसों को फण्ड और सरकारी वेतन दे रही है। इस देश का इस्लामीकरण किया जा सके।
- उन्होंने कहा कि नगर निगम को कहता हूँ कि मठों और मंदिरों को कर से मुक्त किया जाए। यदि ऐसा नही हुआ तो संतो के बड़े प्रतिकार के लिए लोग तैयार रहे। नगर निगम की बदसलूकी से आहत संतो ने कहा कि अब जो होगा सड़क पर जनता के बीच होगा । (खबर इनपुट - सुरेन्द्र गुप्ता, वाराणसी)


