सार

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को कन्नौज सीट से टिकट दिया है। तेज प्रताप की शादी लालू की बेटी राज लक्ष्मी से हुई है।

 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने दो प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राजद प्रमुख लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को उत्तर प्रदेश के कन्नौज से उम्मीदवार बनाया है।

पहले चर्चा थी कि अखिलेश यादव कन्नौज सीट से खुद चुनाव लड़ सकते हैं। अब तेज प्रताप के नाम के ऐलान के साथ ही यह साफ हो गया है कि अखिलेश यादव खुद चुनाव लड़ने से दूरी बना सकते हैं।

 

 

बलिया से सनातन पांडे को मिला टिकट

अखिलेश यादव ने बलिया सीट से सनातन पांडे को प्रत्याशी बनाया है। तेज प्रताप यादव यादव, मुलायम सिंह यादव के पोते हैं। वह 2014-2019 तक मैनपुरी सीट से सांसद थे। कन्नौज सीट से अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल सांसद रहे हैं। तेज प्रताप अखिलेश यादव के भतीजे हैं। उनकी शादी लालू यादव की बेटी राज लक्ष्मी यादव से हुई है।

रामपुर सीट के लिए भी तेज प्रताप का नाम चर्चा में आया था। अब तेज प्रताप के अलावा अखिलेश यादव परिवार के सदस्य मैनपुरी, आजमगढ़, बदांयू और फिरोजाबाद लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं।