Sawan First Somwar Varanasi: सावन के पहले सोमवार को ध्यान में रखते हुए वाराणसी में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
सावन महीने की शानदार शुरुआत हो चुकी है। इसी के चलते वाराणसी में भगवान शिव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो चुकी है। ऐसे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम पुलिस की तरफ से किए गए हैं। साथ ही कई पुलिसकर्मियों की भी तैनाती इस संदर्भ में की गई है। ताकि भक्त आसानी से बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सकें।
वाराणसी की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बात करते हुए काशी जोन के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सरवनन थंगमणि ने कहा,' सावन के महीने में काशी में भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। साथ ही 2 हजार पुलिसकर्मी, 6 सीआरपीएफ की कंपनियों, 10 पीएसी की कंपनियों, एक बाढ़ राहत कंपनी और एक एटीएस की टीम को मौके पर तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें- माफिया अनुपम दुबे की करोड़ों की संपत्ति जब्त, फर्रुखाबाद डीएम ने जारी किए थे आदेश, क्या है पूरा मामला?
ड्रोन से रखी जाएगी सख्ती के साथ निगरानी
सरवनन थंगमणि ने बताया,' सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए खास काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास, नियमित अतिक्रमण अभियान को चलाया जा रहा है। इसके अलावा हवाई निगरानी रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं, गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है उसको ध्यान में रखते हुए नाव चलाने पर रोक लगा दी गई है। पानी का स्तर इस वक्त 65 मीटर से ऊपर चला गया है। इतना ही नहीं पानी का बहाव भी काफी तेज है।" सरवनन ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर यदि कोई गलत या फिर झूठी अफवाह फैलता है उस पर भी तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है। यहां रहने वाले लोगों का ये कहना है कि पानी का स्तर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही चला जा रहा है, जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को गंगा आरती देखने और नाव चलाने में दिक्कत झेलनी पड़ रही है।
