- Home
- States
- Uttar Pradesh
- हर तरफ बिखरा था मलबा और गूंज रही थी चीखें, मेरठ के कोल्ड स्टोरेज में हादसे के बाद ऐसा था हाल, देखें Photos
हर तरफ बिखरा था मलबा और गूंज रही थी चीखें, मेरठ के कोल्ड स्टोरेज में हादसे के बाद ऐसा था हाल, देखें Photos
यूपी के मेरठ में शुक्रवार दोपहर को बड़ा हादसा सामने आया। बसपा के पूर्व विधायक के कोल्ड स्टोर का बायलर फटने से लेंटर भरभराभर कर गिर गया। इसके नीचे 50 से 60 मजदूरों के दबे होने की जानकारी सामने आ रही है।

पूर्व विधायक के कोल्ड स्टोर का बायलर फटने से 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। कोल्ड स्टोर में अमोनिया का रिसाव भी हुआ है। मलबे में दबे कुछ मजदूर गैस रिसाव के कारण बेहोश हो गए। वहीं घायलों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
मौके पर मौजूद दर्जनों एंबुलेंस मजदूरों को लेकर मेरठ पहुंची है। बता दें कि अधिकारियों के निर्देश पर मौके पर जेसीबी बुलाकर मलबे को हटवाया जा रहा है।
दरौला हॉस्पिटल से रेस्क्यू के लिए अजीत कुमार ने बताया कि करीब 2 बजे के आसपास हादसे की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि करीब 30 लोग रेस्क्यू में लगे हुए हैं।
बता दें कि अब तक 12 मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई।
घटना की सूचना मिलने पर डीएम, एसएसपी, एडीएम सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, सीएमओ और एसपी सिटी घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान, पूर्व विधायक संगीत सोम भी भी घटनास्थल पर पहुंची।
मौके पर मौजूद दर्जनों एंबुलेंस मजदूरों को लेकर मेरठ पहुंची है। बता दें कि अधिकारियों के निर्देश पर मौके पर जेसीबी बुलाकर मलबे को हटवाया जा रहा है।