महाकुंभ 2025 के पहले दिन 10 फोटोज में देखिए कैसे उमड़ा आस्था का सैलाब
प्रयागराज में महाकुंभ २०२५ का शुभारंभ हो चुका है। लाखों श्रद्धालुओं ने संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई। युवाओं में सनातन संस्कृति के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सनातन धर्म का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ 2025 का आगाज पौष पूर्णिमा के दिन शुभारंभ हो चुका है।
13 जनवरी को प्रयागराज के संगम तट का नजारा दिव्य और भव्य दिख रहा है। भक्तों का सैलाब गंगानगरी में इस कदर उमड़ा है कि पहले ही दिन साढ़े 3 लाख लोगों ने डुबकी लगाई।
बताया जा रहा है कि यह भीड़ इसी तरह रही तो पहली शाही स्नान का ये आंकड़ा 1 करोड़ पार तक जा सकता है।
आस्था की डुबकी लगाने के लिए भारत ही नहीं विदेश से भी भक्त आए हैं। कोई रूस से पहुंचा है तो कोई जापान से आया है।
बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने इस बार के महाकुंभ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। वहीं युवाओं में सनातन संस्कृति और आध्यात्मिकता के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
अभी तक गंगानगरी प्रयागराज में करीब एक करोड़ श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। इतनी संख्या में पहुंचे भक्तों के लिए यूपी की योगी सरकार ने पूरे इंतजाम किए हैं।
युवाओं ने इस पावन क्षण को कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। पहले शाही स्नान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए।
संगम क्षेत्र में आस्था का ऐसा अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसने सनातन संस्कृति और आस्था के प्रति गौरव की अनुभूति कराई।
पहले स्नान पर्व के दौरान इंद्रदेव ने भी अपनी कृपा बरसाई। एक दिन पहले हुई हल्की बारिश के बाद ठंडी हवा और हल्की हवा के बीच श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान का आनंद लिया।
स्नान पर्व की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। श्रद्धालु और युवा अपनी संस्कृति और परंपरा पर गर्व महसूस कर रहे हैं।