सार
यूपी के जिले शाहजहांपुर पुलिस ने एक हफ्ते से एक घर के कमरे में बंद परिवार के 7 लोगों का रेस्क्यू किया है। जिसमें दो महिलाओं के साथ पांच बच्चे शामिल है। यह सभी लोग पिछले एक हफ्ते से भूखे-प्यासे बंद थे।
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के जिले शाहजहांपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल पुलिस ने एक ही परिवार के सात लोगों को रेस्क्यू किया है, जिसमें दो महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि यह पिछले दो-तीन दिनों से एक ही कमरे में भूखे प्यासे बंदे थे और सभी की मानसिक स्थिति बिगड़ी हुई थी। इस वजह से आशंका जताई जा रही है कि तंत्र मंत्र की विद्या की वजह से सभी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था।
सीढ़ी लगाकर पड़ोसी गए घर के अंदर
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के थाना तिलहर क्षेत्र के मोहल्ला बहादुरगंज का है। यहां पर बनारसी नाम के व्यक्ति के मकान में पिछले एक हफ्ते से कोई हलचल नहीं हो रही थी। इस वजह से पड़ोसियों को शक हुआ तो दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए। उसके बाद पड़ोसियों ने सीढ़ी लगाकर घर के अंदर देखा और दो लोग उतरकर देखने गए तो देखा कि एक कमरे में सभी लोग बंद थे। इतना ही नहीं कमरा भी अंदर से बंद कर रखा था। इस बात के बार में स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो देखकर होश उड़ गए क्योंकि सभी लोग बेहोश थे।
सभी के माथे और चेहरे में लगा था लाल रंग
पुलिस ने सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। एक ही परिवार के सात लोगों को इस हालत में देखकर स्थानीय लोगों व पुलिस को आशंका है कि तंत्र-मंत्र की वजह से पूरा परिवार कमरे में बंद था। लोगों का मानना है कि तंत्र-मंत्र की वजह से परिवार ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। पुलिस ने जब सभी को बाहर निकाला तो सभी के माथे और चेहरे पर लाल रंग लगा हुआ था। उसके बाद जांच में यह भी सामने आया है कि सभी ने कई दिनों से कुछ नहीं खाया था। मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सजर अहमद का कहना है कि सभी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, परिवार के तीन सदस्यों की स्थिति ठीक न होने की वजह से उनको मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है। फिलहाल यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और अगर समय रहते पुलिस परिवार का रेस्क्यू नहीं करता तो हादसा बड़ा हो सकता था।
आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख मां को हुआ यकीन, सारनाथ के एसीपी ने किया बड़ा खुलासा