सार

उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें गंगा स्नान करने जा रहे 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।

शाहजहांपुर. उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। ये लोग रिक्शे में सवार होकर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे, तभी बरेली फर्रुखाबाद हाईवे पर एक तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे रिक्शे में सवार 12 लोगों की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 10.30 बजे हुआ है।

गंगा स्नान करने निकले थे श्रद्धालु

जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर के मदनापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव दमगड़ा से श्रद्धालु ऑटो में बैठकर गंगा स्नान के लिए निकले थे। ऑटो में चालक सहित कुल 12 लोग थे, गुरुवार सुबह जब ऑटो अल्हागंज सुगसुगी के नजदीक से निकल रहा था। तभी बरेली फर्रुखाबाद हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ऑटो में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। इस हादसे से सड़क पर ही लाशों के ढेर लग गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और परिजन पहुंचे। ऐसे में लोग अपने घरवालों की मौत देखकर रोने बिलखने लगे।

सड़क हादसे में इन लोगों की हुई मौत

  1. लालाराम पुत्र वेदराम
  2. पुत्तू लाल पुत्र वेदराम
  3. सियाराम पुत्र माखनपाल
  4. सुरेश पुत्र माखनपाल
  5. लवकुश पुत्र चंद्रपाल
  6. यतीराम पुत्र सीताराम
  7. पोथीराम पुत्र नोखेराम
  8. बसंता पत्नी नेत्रपाल,
  9. ऑटो चालक अनंतराम पुत्र नेत्रपाल
  10. रंपा पत्नी ऋषिपाल निवासी लहसना, जलालाबाद

11. दो मृतकों की पहचान जारी है।

पांचाल घाट जा रहे थे स्नान करने

श्रद्धालु स्नान करने के लिए पांचाल घाट जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो के भी परखच्चे उड़ गए और ऑटो में सवार सभी लोगों की मौत होने से उनके शव भी यहां वहां जा बिखरे, कई लोगों के तो शरीर के भी टुकड़े हो गए थे। जिन्हें पुलिस और राहत दल ने मिलकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया, वहीं ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में लिया है।

लोगों पर चढ़ाया ट्रक

ट्रक की टक्कर के बाद ऑटो में सवार कुछ लोग यहां वहां गिर गए थे। उनकी जान बच सकती थी, वे केवल घायल ही रहते। लेकिन ऑटो में टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर ने सड़क पर गिरे घायलों पर भी ट्रक चढ़ा दिया, जिससे उनकी भी मौत हो गई। इसके बाद वह ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।