सार
आयोध्या रेप केस को लेकर राजनीतिक तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई है। सत्ता दल और विपक्षी दल के नेता एक दूसरे पर बयानबाजी करने से परहेज नहीं कर रहे हैं। इसी क्रम में शिवपाल यादव ने केशव प्रसाद मौर्या पर हमला किया है।
अयोध्या रेप केस। अयोध्या में 12 साल की बच्ची से हुए गैंगरेप पर राजनीति चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। इस कड़ी में सपा नेता अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने बयान दिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- "मैं अयोध्या के घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। साथ ही पवन पांडेय द्वारा किए गए नार्को टेस्ट की मांग का समर्थन भी करता हूं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का भी नार्को टेस्ट होना चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि संवदेनशील विषयों पर घटिया राजनीति कौन कर रहा है।" बता दें कि डिप्टी सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा था-"बलात्कारियों को बचाना सपा की जन्मजात फ़ितरत है। अगर बलात्कारी मुसलमान हो तब पूरा का पूरा सैफ़ई परिवार उसे बचाने के लिए खूंटा गाड़ देता है। सपा होगी सफा।"
अयोध्या रेप केस मामले में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता के बीच राजनीतिक खींचतान तेज हो चुकी है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर बलात्कारियों को बचाने की कोशिश करने का आरोप तक लगा चुके हैं। इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए शिवपाल यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा-" वे हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहें हैं। क्योंकि वे अयोध्या में हार गए थे। मैं सपा से कहना चाहता हूं कि सतर्क रहें। बीजेपी के लोगों से बड़ा कोई अपराधी नहीं है।
सीएम योगी का आरोपियों पर एक्शन
कल ही सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद रेप आरोपी मोईद खान के बेकरी को बुलडोजर से गिर दिया गया था। बता दें कि अयोध्या जिले के पुराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा नगर में बेकरी चलाने वाले मोईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को दो महीने पहले 12 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने और रिकॉर्डिंग करने के आरोप में 30 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। भयावह घटना तब प्रकाश में आया जब मेडिकल जांच से पता चला कि पीड़िता गर्भवती थी। इस संबंध में पीड़ित परिवार सीएम से भी मिला था, जिसके बाद आरोपी पर ताबड़तोड़ एक्शन शुरू कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: CM योगी का बुलडोजर एक्शन, गैंगरेप आरोपी SP नेता मोईन खान की बेकरी जमींदोज