सार
यूपी के सीतापुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पिता द्वारा आईफोन न दिलाए जाने पर नाबालिग ने खुद के अपहरण की साजिश रच डाली। पुलिस ने नाबालिग को दोस्त के घर से बरामद किया।
सीतापुर: जनपद में 9वीं की कक्षा के एक छात्र ने आईफोन खरीदने के लिए झूठे अपहरण की साजिश रच डाली। छात्र के पिता कपड़े की दुकान के मालिक है और उन्होंने पैसों की तंगी की वजह से बेटे को आईफोन दिलाने से मना कर दिया था। जिसके बाद बेटे ने यह प्लान तैयार किया। हालांकि पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो उसकी लोकेशन दोस्त के घर पर ही मिली।
नाबालिग के घर न आने पर पुलिस ने शुरू की थी खोजबीन
आपको बता दें कि लड़के ने दोस्त के फोन से फिरौती के लिए पिता से 5 लाख रुपए की मांग की थी। मामले में सीतापुर कोतवाली एसएचओ टीपी सिंह ने जानकारी दी कि लड़का सरकारी स्कूल में पढ़ता है और पिता के साथ ही रहता है। लड़के की मां का देहांत उस समय हो गया था जब वह महज एक साल का था। टीपी सिंह ने बताया कि बुधवार को जब नाबालिग घर नहीं आया तो उसके पिता और अन्य रिश्तेदारों ने खोजबीन शुरू की। इसके बाद ही उन्हें व्हाट्सऐप के जरिए 5 लाख की फिरौती का कॉल आया। उनसे कहा गया कि यह राशि खैराबाद की एक मस्जिद के पास पहुंचा दें। पिता के द्वारा मामले में पुलिस को सूचित किया गया और टीम ने खोजबीन शुरू की।
लोकेशन पता कर पुलिस ने खोला राज
एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने फिरौती के लिए आई कॉल की लोकेशन का पता किया और उसके बाद फोन के मालिक से पूछताछ की गई। पड़ताल में पता लगा कि जिस फोन से फिरौती की कॉल आई है वह उनका बेटा ही इस्तेमाल कर रहा था। जिसके बाद पुलिस ने जाकर नाबालिग से पूछताछ की तो उसने फोन के लालच में फिरौती मांगने की बात कही। काउंसलिंग के बाद पुलिस ने लड़के को उसके पिता को सौंप दिया है। इस मामले के बाद सभी हैरान हैं।