सार
रील्स का क्रेज जगजाहिर है, लेकिन अमरोहा के एक स्कूल की लेडी टीचर्स का मामला हैरान करता है। इन टीचर्स ने स्कूल में इंस्टाग्राम 'रील्स' रिकॉर्ड की, फिर छात्रों को लाइक और शेयर करने के लिए मजबूर किया। अब यह मामला विवाद में है।
अमरोहा. रील्स का क्रेज जगजाहिर है, लेकिन अमरोहा के एक स्कूल की लेडी टीचर्स का मामला हैरान करता है। इन टीचर्स ने स्कूल में इंस्टाग्राम 'रील्स' रिकॉर्ड की, फिर छात्रों को लाइक और शेयर करने के लिए मजबूर किया। ऐसा न करने पर पीटने की धमकी दी। जब यह मामला बाहर निकला, इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करने के लिए मजबूर करने वाले छात्रों के माता-पिता ने मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए जिला मजिस्ट्रेट (कलेक्टर) से शिकायत कर दी।
अमरोहा की लेडी टीचर्स का रील्स विवाद, पढ़िए 10 बड़ी बातें
1.हैरान करने वाला यह मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में कुछ प्राइमरी स्कूलों में सामने आया है। यहां के शिक्षकों ने कथित तौर पर अपने छात्रों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट को लाइक और शेयर करने और उनके अकाउंट को सब्सक्राइब करने के लिए मजबूर किया।
2. टीचर्स की ये हरकत जैसे ही हैरान-परेशान बच्चों के जरिये पैरेंट्स तक पहुंची, हंगामा खड़ा हो गया। अब पैरेंट्स ऐसे टीचर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
3. कहा जा रहा है कि टीचर्स रोज स्कूल में इंस्टाग्राम रील्स बनाते हैं। वे क्लास पर उतना ध्यान नहीं देते, जितना कि रील्स बनाने में। इनका एक इंस्टाग्राम अकाउंट 'RaviPooja' नाम से है। छात्रों ने दावा किया कि शिक्षक स्कूल में ड्यूटी के दौरान इंस्टाग्राम के लिए रील्स बनाते हैं।
4.इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करने के लिए मजबूर करने वाले छात्रों के माता-पिता ने मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए कलेक्टर से शिकायत की है। मामले की जांच ब्लॉक एजुकेशन आफिसर गंगेश्वरी आरती गुप्ता कर रही हैं।
5. एक छात्रा अन्नू ने बताया कि टीचर स्कूल में रील रिकॉर्ड करती हैं और उन्हें लाइक और शेयर करने के लिए दबाव डालती है। ऐसा नहीं करने पर वह हमें पीटने की धमकी भी देती हैं।
6. एक अन्य छात्रा मनीषा का यहां तक कहना है कि शिक्षक छात्रों को उसके लिए बर्तन साफ करने, खाना बनाने और चाय बनाने के लिए भी मजबूर करते हैं।
7. कई छात्रों ने एक सुर में शिकायत की है कि स्कूल में उन्हें ठीक से नहीं पढ़ाया जा रहा है। टीचर्स सिर्फ रील्स बनाने में लगे रहते हैं।
8.जिन टीचर्स पर स्कूल में रील्स बनाने का आरोप लगा है, उनकी पहचान-अंबिका गोयल, पूनम सिंह, नीतू कश्यप के रूप में की गई है।
9. हालांकि विवाद बढ़ने पर इन सभी ने स्कूल में वीडियो बनाने से इनकार किया है। उन्होंने दावा किया कि वे अपने काम को लेकर सजग हैं।
10. एक टीचर अंबिका ने सफाई दी कि वे स्कूल के समय में बच्चों को लगन से पढ़ाती हैं। इस बीच, गंगेश्वरी आरती गुप्ता ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर स्कूल शिक्षकों की कुछ वायरल रील्स के बारे में जानकारी मिली है और वह इस मामले की जांच कर रही हैं।
यह भी पढ़ें
Heeba Birth Certificate:क्यों चर्चा में हैं नसीरुद्दीन शाह की बेटी?
संभल में मुजफ्फनगर जैसा कांड: मुस्लिम छात्र से हिंदू क्लासमेट को चांटा पड़वाने वाली टीचर अरेस्ट