सार
सोशल मीडिया पर एक ट्रैफिक पुलिसवाले की सरेआम दादागिरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ट्रैफिक पुलिस वाले ने एक गाड़ी वाले के साथ बेवजह गाली गलौच कर मारपीट की है।
कानपुर. हाईवे पर जाम लगा हुआ था। इस दौरान एक ट्रैफिक वाले की गाड़ी के पीछे जो गाड़ी लेकर खड़ा था, उसने हार्न बजा दिया। इसे ट्रैफिक पुलिसवाले ने अपनी बेइज्जती मानकर कार से उतरकर सीधे अपने पीछे खड़ी गाड़ी वाले से पले गाली गलौच की, इसके बाद उसे थप्पड़ भी मार दिया। इस प्रकार ट्रैफिक पुलिसवाले की खुलेआम दादागिरी से हर कोई हैरान रह गया। जबकि गाड़ी वाले की कोई गलती नहीं थी। वह तो जाम में फंसा था। इस कारण हार्न बजाया
यहां का है मामला
दरअसल ये मामला कानपुर के संडेची इलाके का है। जिसमें एक ट्रैफिक पुलिस के सिपाही की कार जाम में खड़ी थी। चूंकि वह ट्रैफिक पुलिस में सिपाही है। इस कारण पीछे से कोई हार्न बजा रहा है। यह उसे बर्दाश्त नहीं हुआ। उसने इसके अपनी बेइज्जती मानकर पीछे खड़े गाड़ी वाले पर अपना गुस्सा उतारा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जो पुलिस अफसरों तक पहुंचने के बाद ट्रैफिक पुलिसवाले पर कार्रवाई की गई। सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। इस मामले की जांच भी स्वयं एसपी द्वारा की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने खुद एक बयान जारी कर बताया कि सचेंडी क्षेत्र के एक किसान के साथ ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी द्वारा की गई घटना का वीडियो संज्ञान में लेते हुए पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर किया गया है। इस घटना की जांच की जिम्मेदारी भी सहायक पुलिस आयुक्त को दी गई है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।