सार
उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े मामले में अशरफ का साला सद्दाम अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। हालांकि वह ट्वीटर पर लगातार अपेडट कर रहा है।
बरेली: जिला जेल में बंद पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ के साले सद्दाम की तलाश में पुलिस की टीम लगातार लगी हुई है। हालांकि इस बीच सद्दाम की हरकत ने पुलिस की नींद उड़ा दी हैं। सद्दाम लगातार सोशल साइट्स पर सक्रिय है। वह लगातार डीजीपी, प्रयागराज पुलिस, मुंबई के कई पुलिस अधिकारियों को फॉलो भी कर रहा है। वह ट्विटर और अन्य सोशल साइट्स के जरिए हत्याकांड में एक्शन से जुड़ी हर गतिविधि पर अपडेट हो रहा है।
पीडीए की कार्रवाई का भी किया था विरोध
गौरतलब है कि सद्दाम पहले भी अशरफ की मदद के सिलसिले में जेल जा चुका है। वहीं इस बीच पीडीए की ओर से उसके भाई का घर भी ध्वस्त कर दिया गया है। सद्दाम ने इसी ट्विटर अकाउंट के जरिए पीडीए के एक्शन का भी विरोध किया। हैरान करने वाली बात है कि एक साल तक इस अकाउंट के निष्क्रिय रहने के बाद बिथरी चैनपुर थाने में दर्ज केस में नामजद होने के बाद पुनः सक्रिय हुआ है। सद्दाम ने 7 मार्च को एक प्रोफेसर से भी ट्वीट के जरिए मदद की मांग की।
अशरफ की पत्नी के क्लिप को भी किया रिट्वीट
सद्दाम की ओर से अपने ट्वीट में लिखा गया कि हमारे साथ बहुत गलत हो रहा है और हमें साथ की जरूरत है। इस बीच अशरफ की पत्नी ने जब मीडिया से बातचीत की तो उसके क्लिप को भी इस अकाउंट से रिट्वीट किया गया। जिसमें महिला ने अपने पति अशरफ को बेगुनाह बताया था। वहीं एक दिन पहले मस्जिद का वीडियो भी सद्दाम के अकाउंट से रिट्वीट किया गया। इस सोशल मीडिया अकाउंट पर समाजवादी पार्टी के कई कद्दावर नेताओं के साथ सद्दाम की फोटो भी लगी है। सद्दाम के इस अकाउंट को उसके तमाम जानने वाले भी फॉलो कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सद्दाम वाईफाई के जरिए इस अकाउंट का संचालन कर रहा है इसी के चलते पुलिस को उसे खोजने में परेशानी हो रही है।
मुरादाबाद: पीआरवी के बोनट पर नशेड़ियों ने बनाया रील, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश, देखें Video