सार
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में उनकी सुरक्षा में लगे सरकारी गनर संदीप निषाद की भी मौत हो गई थी। जिसके बाद एसपी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। एसपी ने बताया कि पीड़ित परिवार को शासन की ओर से 50 लाख रुपए की मदद की गई है।
आजमगढ़: यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में आजमगढ़ निवासी गनर संदीप निषाद की भी मौत हो गई थी। बता दें कि संदीप निषाद पूर्व विधायक राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की सुरक्षा में लगे थे। संदीप की मौत के बाद जिले के एसपी अनुराग आर्य ने अहिरौला थाना क्षेत्र के बिसईपुर गांव पहुंचकर सिपाही के परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान उन्होंने पुलिस महानिदेशक देवेन्द्र सिंह चौहान से सिपाही संदीप के पिता संतराम निषाद की बात भी कराई। वहीं डीजीपी डीएस चौहान ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन दिया है।
एसपी ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीजीपी डीएस चौहान ने आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य को इस बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। वहीं सरकार ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के तौर पर 50 लाख रुपए दिए हैं। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि वह दो दिन पहले भी पीड़ित परिवार से मिले थे। उन्होंने बताया कि शासन द्व्रारा आर्थिक मदद की धनराशि परिवार को दी है। वह उसी से संबंधित डॉक्यूमेंट पीड़ित परिवार को देने आए हैं। एसपी ने बताया कि सिपाही के पिता संतराम ने सड़क और मकान की बात बताई थी। उस समस्या पर भी काम शुरू हो गया है।
संदीप की पत्नी का चल रहा इलाज
एसपी ने बताया कि पूरा मामला सीएम योगी के संज्ञान में हैं। वहीं मृतक आश्रित के तहत मिलने वाली नौकरी की प्रक्रिया भी चल रही है। एसपी ने पीड़ित संतरां को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस विभाग और अधिकारी उनके साथ खड़े हैं। एसपी ने कहा कि आज जो पीड़ित परिवार ने बातें बताईं हैं, उन्हें ऊपर तक पहुंचा दिया जाएगा। वहीं डीजीपी ने मृतक संदीप की पत्नी का भी हालचाल लेते हुए बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। एसपी ने बताया कि संदीप की पत्नी का बेहतर इलाज कराया जा रहा है।