सार

यूपी के वाराणसी में स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट को ड्रोन से जमीदोंज करने की धमकी दी गई है। जिसके बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंम मच गया। धमकी भरा पत्र भेजने वाले ने खुद को बिहार का निवासी बताया है।

वाराणसी: यूपी के वाराणसी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट को होली के दिन केमिकल बम से जमीदोंज करने की धमकी मिली है। आरोपी ने एयरपोर्ट को केमिकल बरसाकर ध्वस्त करने की धमकी दी है। इसके लिए NIT का एक प्रोफेसर केमिकल को तैयार कर रहा है। धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा एक आपात बैठक की गई है। इस बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किए जाने का फैसला लिया गया है। वहीं CISF के जवान भी अलर्ट हो गए हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

मामले की शुरू हुई जांच

एसीपी पिंडरा अमित कुमार पांडेय ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि एयपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी शक्ति त्रिपाठी की तहरीर के आधार पर फूलपुर थाने में केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि बुधवार की रात को धमकी भरा पत्र बिहार से मिला है। एसीपी पिंडरा अमित ने बताया कि पत्र भेजने वाले व्यक्ति का सत्यापन किया जा रहा है। वहीं मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच शुरूकर दी है। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि धमकी भरे पत्र में लिखा है कि ड्रोन के जरिए केमिकल बरसाकर एयरपोर्ट तबाह कर दिया जाएगा।

इन जगहों को भी उड़ाने की दी गई धमकी

बता दें कि पत्र में आगे लिखा गया कि केमिकल के तैयार होने बाद देश के कुछ विशेष जगहों पर ड्रोन हमले से विशेष रंग खेला जाएगा। तभी एयरपोर्ट पर भी ड्रोन से केमिकल वाला रंग बरसाया जाएगा। सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि वाराणसी के अलावा पीएमओ हाउस, दिल्ली का जंतर-मंतर और रेलवे स्टेशनों के साथ ही कई एयरपोर्ट को भी उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भरा पत्र भेजने वाले ने अपना नाम चुनमुन सिंह और बिहार के शेखपुर का रहने वाला बताया है। सीनियर कमांडेंट ने बताया कि यह किसी की खुराफात भी हो सकती है, लेकिन इस मामले को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

'पहले यूपी के पैसों से इंग्लैंड में होटल और ऑस्टेलिया में खरीदे जाते थे टापू' समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ