सार
लखीमपुर खीरी में एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक नायब तहसीलदार के सरकारी वाहन में फंसकर 35 किलोमीटर तक घसीटता हुआ तहसील तक पहुंच गया। यह घटना तब सामने आई जब नायब तहसीलदार और उनके चालक ने सड़क पर पड़े युवक नरेंद्र कुमार को बिना देखे हुए वाहन में घसीट लिया और नानपारा तहसील पहुंचने तक उसे घसीटते रहे। तहसील तक पहुंचने पर जब गाड़ी को आगे-पीछे किया गया, तो युवक की मृत अवस्था में शरीर सड़क पर गिरा पड़ा मिला। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया है, जबकि पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या था पूरा मामला?
पयागपुर थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर कालोनी निवासी नरेंद्र कुमार हालदार (35) सोमवार को अपनी भांजी को बाइक से लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्ण नाथ छोड़ने गए थे। घर लौटते समय उनकी बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई और वह सड़क पर गिर पड़े। उधर, जिला मुख्यालय से सेंटर की जांच कर नायब तहसीलदार का वाहन नानपारा जा रहा था, और नरेंद्र कुमार दुर्घटना के बाद सड़क पर पड़े हुए थे। जब नायब तहसीलदार के वाहन का चालक उन्हें देखे बिना वाहन से गुजरते हुए नानपारा की ओर बढ़ा, तो नरेंद्र कुमार का शरीर वाहन के नीचे फंस गया और वह घसीटते हुए तहसील तक पहुंच गए।
नानपारा तहसील पहुंचने पर जब गाड़ी को बैक किया गया, तो मृत नरेंद्र कुमार का शव सड़क पर गिरा पड़ा था। इस दृश्य ने मौके पर हड़कंप मचा दिया। पुलिस और प्रशासन को सूचित किया गया, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। राम गांव थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने चालक के खिलाफ केस दर्ज किया और जांच शुरू की है। वहीं, जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए नायब तहसीलदार शैलेश कुमार अवस्थी को निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़े :
संभल में कुछ बड़ा होने वाला है? जुम्मे की नमाज़ से पहले, भारी पुलिस बल तैनात
क्या है निकिता सिंघानिया और अतुल सुभाष का लखनऊ कनेक्शन? किस ओर जा रहा है केस?