सार
उत्तरप्रदेश में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जीप में सवार होकर कुछ लोग तिलक समारोह से लौट रहे थे। तभी एक बेकाबू पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे जीप में सवार छह लोगों की मौत हो गई।
बलिया. उत्तरप्रदेश के बलिया जिले में एक भीषण हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। घटना नेशनल हाईवे 31 की है। कमांडर जीप में कुछ लोग सवार होकर तिलक समारोह से लौट रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे जीप में सवार छह लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 10 से अधिक लोग घायल है।
इन लोगों की हुई मौत
सड़क हादसे में जीप चालक सहित 5 लोगों की मौत हुई है। जिनके नाम अमित कुमार गुप्ता पिता अजय कुमार गुप्ता, रंजीत शर्मा पिता वीरेंद्र शर्मा, यश गुप्ता पिता मुन्ना गुप्ता, राज गुप्ता पिता मुन्ना गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता पिता धनपत गुप्ता और एक की पहचान की जा रही है। वहीं घटना में करीब 10 से अधिक लोग घायल हैं।
मौके से लेकर अस्पताल तक मची चीख पुकार
घटना सोमवार देर रात करीब 2 बजे की है। बताया जा रहा है कि अंधे मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने तिलक समारोह से लौट रही जीप को टक्कर मार दी थी। घटना में एक साथ छह लोगों की मौत हो जाने से चीख पुकार मच गई। जानकारी मिलने पर मौके से लेकर अस्पताल तक मृतक और घायलों के रिश्तेदार और घरवाले पहुंचे।
मासुमपुर से लौटते समय हादसा
यूपी के बलिया जिले में स्थित खेजुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले गांव मासुमपुर में तिलक समारोह का कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने के बाद गुप्ता परिवार के लोग जीप में सवार होकर सोमवार रात को लौट रहे थे। ऐसे में रात करीब 2 बजे छपरा सुघरछपरा के बीच स्थित अंधे मोड़ पर एक टमाटर से भरी पिकअप तेज रफ्तार से आई। जिसने जीप को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि जीप में सवार गुप्ता परिवार के 6 लोगों की वही मौत हो गई।