उत्तर प्रदेश BJP अध्यक्ष पद की दौड़ में बड़ा मोड़ आया है. जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद साध्वी निरंजन ज्योति का नाम सबसे आगे माना जा रहा है. कई दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए वे अध्यक्ष पद की प्रमुख दावेदार बन गई हैं. पार्टी जल्द नया ऐलान कर सकती है.
लखनऊ की सर्द सुबह में राजनीति का तापमान अचानक बढ़ गया है. उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद को लेकर महीनों से चल रही अटकलों के बीच अब एक नाम सबसे तेज उभरकर सामने आया है, साध्वी निरंजन ज्योति. एक साधारण-सी दिखने वाली मुलाकात ने राजनीति की बिसात बदल दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनकी भेंट के बाद चर्चाओं ने रफ्तार पकड़ ली है और माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें ही प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंप सकती है.
रस्साकसी के बीच साध्वी सबसे आगे क्यों?
उत्तर प्रदेश में भाजपा अध्यक्ष पद के लिए कई बड़े नामों की चर्चा चल रही थी. इनमें योगी सरकार के वरिष्ठ मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह और पूर्व सांसद रामशंकर कठेरिया को मजबूत दावेदार माना जा रहा था. लेकिन तभी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ने सारा समीकरण बदल दिया- साध्वी निरंजन ज्योति और जेपी नड्डा की मुलाकात.
राजनीतिक विशेषज्ञों का दावा है कि यह सिर्फ औपचारिक मुलाकात नहीं थी. इसके पीछे बड़े राजनीतिक संकेत छिपे हैं. जहां कई दिग्गज लंबे समय से पद की दावेदारी में लगे थे, वहीं साध्वी का नाम अचानक टॉप पर पहुंच जाना पार्टी की अंदरूनी रणनीति की ओर इशारा करता है.
यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान
वायरल तस्वीर ने बढ़ाई हलचल
साध्वी निरंजन ज्योति ने खुद ही मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की और बताया कि उन्होंने बिहार में मिली जीत पर जेपी नड्डा को शुभकामनाएं दीं. लेकिन राजनीतिक गलियारों की मानें तो यह मुलाकात इतनी साधारण नहीं थी. पार्टी सूत्र कहते हैं कि साध्वी को खुद बुलाया गया था, जो यह संकेत देता है कि भाजपा नेतृत्व अब किसी नए चेहरे पर दांव लगा सकता है.
कभी भी हो सकती है घोषणा
सूत्रों के अनुसार, भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर चर्चा पूरी कर चुकी है. अब फैसला सिर्फ औपचारिक ऐलान का है. यह भी कहा जा रहा है कि जेपी नड्डा बहुत जल्द, शायद किसी भी समय प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर सकते हैं. और इस रेस में फिलहाल पहला नंबर साध्वी निरंजन ज्योति का ही बताया जा रहा है.
कौन हैं साध्वी निरंजन ज्योति?
साध्वी निरंजन ज्योति एक प्रखर हिंदूवादी और जमीनी नेता मानी जाती हैं. उन्होंने बहुत पहले ही घर-परिवार और सामाजिक बंधनों से अलग होकर साध्वी जीवन अपना लिया था.
कुछ महत्वपूर्ण बातें:
- केंद्र में एनडीए सरकार में मंत्री रह चुकी हैं
- संगठन के लिए लंबे समय से सक्रिय
- किसी एक जाति से सीधा संबंध नहीं, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से अति पिछड़े निषाद समाज की मजबूत प्रतिनिधि मानी जाती हैं
- हाल ही में बिहार चुनाव में उन्हें सह-पर्यवेक्षक के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी
उनकी यह पृष्ठभूमि उन्हें भाजपा के लिए एक मजबूत विकल्प बनाती है, खासकर तब जब पार्टी संगठनात्मक बदलाव और सामाजिक संतुलन दोनों को साधना चाहती है.
राजनीतिक संदेश क्या है?
विशेषज्ञ मानते हैं कि साध्वी निरंजन ज्योति को अध्यक्ष बनाना भाजपा की एक रणनीतिक चाल हो सकती है:
- हिंदूवादी नेतृत्व + पिछड़े वर्ग को साधने की कोशिश
- संगठन में नए चेहरे को बढ़ावा
- आगामी चुनावों के लिए सामाजिक समीकरण मजबूत करना
आने वाले कुछ घंटे और दिनों में यह साफ हो जाएगा कि उत्तर प्रदेश भाजपा की कमान किसके हाथ में जाती है. लेकिन फिलहाल, सभी निगाहें साध्वी निरंजन ज्योति पर टिकी हैं, और यही संकेत मिल रहा है कि उनकी राजनीतिक यात्रा अब एक नए मुकाम पर पहुंचने वाली है.
यह भी पढ़ें: एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?
