UP Crime News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की रहने वाली टीचर शिवानी वर्मा की बिहार के अररिया में गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि वह स्कूल जा रही थीं तभी उनको शूट कर दिया गया। युवती की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई थी।
एक महिला टीचर की हत्या से यूपी से लेकर बिहार तक हड़कंप मच हुआ है। बीपीएस शिक्षिका स्कूल जा रही थी, तभी पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार दी। गोली लगती ही वह जमीन पर गिर पड़ी और बदमाश फारर हो गए। आसपास के लोगों ने युवती को सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया।
स्कूल जाते वक्त बदमाशों ने टीचर को मारी गोली
दरअसल, यह दर्दनाक घटना बुधवार सुबह 8:30 बजे की बताई जा रही है। जहां अररिया जिले के खाबदा कन्हैली मध्य विद्यालय की टीचर शिवानी कुमारी (28) स्कूटी से स्कूल जा रही थीं। तभी बाइक से 2 लड़के पास आए और गोली मार कर भाग गए। जिस वक्त यह वारदात हुई उस दौरान एक किसान अपने खेत में काम कर रहे थे। जिन्होंने दूसरे लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की रहने वाली थी टीचर
बतादें कि मृतका टीचर शिवानी वर्मा उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की रहने वाली थी और वह अररिया जिले के नरपतगंज विकास खंड स्थित स्कूल में टीचर थी। वह कुछ महीने पहले ही इस स्कूल में नियोजित शिक्षिका के रूप में पदस्थापित हुई थीं। बताया जाता है कि शिवानी की सगाई हो चुकी थी, और इसी साल शादी होने वाली थी। परिवार और स्कूल के स्टॉफ को समझ नहीं आ रहा है कि किसने इस वारदात को अंजाम दिया है। क्योंकि टीचर की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वहीं मामले की जांच कर रहे अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टमे के लिए भेजा गया है। वहीं परिवार को भी सूचित कर दिया बुलाया है। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जाएंगे। जल्द ही हत्या करने वालों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं स्कूल के स्टाप से भी पूछताछ की जाएगी।


