सार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और विपक्ष पर हमला बोलेंगे।

नागपुर. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए घमासान जारी है। सभी दलों के नेताओं ने अपनी जीत के लिए सारी ताकत झोंक दी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी सीनियर लीडर्स को राज्य के इलेक्शन कैंपियन में लगा रखा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन से महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ रैलियां करने में लगे हैं। एक के बाद एक जनसभा को संबोंधित कर विपक्षी नेताओं पर हमला बोल रहे हैं तो मोदी सरकार और शिंदे सरकार के कामों के जरिए वोट मांग रहे हैं। आज बुधवार को सीएम योगी की तीन जनसभाएं हैं।

सीएम योगी महाराष्ट्र में तीन सीटों पर जाएंगे प्रचार करने

सीएम योगी की आज महाराष्ट्र के तीन विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे। पहली जनसभा कारंजा विधान सभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे आयोजित है। तो मुख्यमंत्री 2: 50 पर उल्हासनगर विधान सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं योगी की आखिरी रैली और अंतिम जनसभा में  मीरा भायंदर विधान सभा क्षेत्र में 4:20 PM पर होगी।

सीएम योगी एक दिन में करते हैं तीन रैलियां

बता दें कि सीएम योगी ने कल मंगलवार को देव उठनी एकादशी के मौके पर भी तीन चुनावी सभाएं की थीं। उनकी पहली रैली अचलपुर विधानसभा क्षेत्र में 1.20 बजे तो वहीं अकोला पश्चिम क्षेत्र में 2.50 बजे  और अंत में मुख्यमंत्री ने राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के लिए नागपुर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे।

सीएम योगी की कारंजा विधान सभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे पहली रैली

YouTube video player

 

सीएम योगी की 2:50 पर उल्हासनगर विधान सभा क्षेत्र में दूसरी जनसभा

YouTube video player

 

सीएम योगी की मीरा भायंदर विधान सभा क्षेत्र में 4:20 PM पर तीसरी जनसभा

YouTube video player

 

यह भी पढ़ें-देव उठनी एकादशी पर महाराष्ट्र में गरजे सीएम योगी