सार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (3 जुलाई) को हाथरस भगदड़ की घटना पर मीडिया को जानकारी दी। इस दौरान 121 लोगों की मौत हो गई।

UP Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (3 जुलाई) को हाथरस भगदड़ की घटना पर मीडिया को जानकारी दी। इस दौरान 121 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा हादसे में मरने वाले उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा के थे। 6 अन्य राज्यों के थे। 31 घायल लोगों का इलाज चल रहा है और लगभग सभी लोग खतरे से बाहर हैं।'' यूपी के सीएम ने कहा कि “जब घटना हुई तो धार्मिक कार्यक्रम के आयोजक भाग गए। उन्होंने घटना को छुपाने की भी कोशिश की।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस भगदड़ दुर्घटना के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने हाथरस में भगदड़ की घटना की न्यायिक जांच का वादा किया। इसकी अध्यक्षता उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे। 'इसके लिए अधिसूचना शाम तक जारी की जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने ADG आगरा के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया है। इसकी एक शुरुआती रिपोर्ट पेश की गई है। उन्हें इसकी गहराई से जांच करने के लिए कहा गया है। ऐसे कई पहलू हैं जिनकी जांच करने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें: Hathras news Live update: योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंचे, स्थिति का लिया जायजा, SDM की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

सीएम योगी चश्मदीदों से बातचीत की

सीएम योगी ने घटनास्थल पर कई कई चश्मदीदों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद भगदड़ मची। सत्संग के प्रचारक मंच से नीचे आ रहे थे, तभी अचानक कई महिलाएं उन्हें छूने के लिए उनकी ओर बढ़ने लगीं। उसी वक्त सेवादारों ने रोक दिया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। इसके अलावा सेवादारों ने प्रशासन को भी अंदर नहीं घुसने दिया।

ये भी पढ़ें: Hathras Hadsa : सीएम योगी का बड़ा एक्शन, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज कराएंगे हादसे की जांच