ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में यूपी पुलिस ने स्मार्ट सुरक्षा व्यवस्था और चुस्त ट्रैफिक प्रबंधन से सफल आयोजन सुनिश्चित किया। 550 से अधिक सीसीटीवी व आधुनिक तकनीक से सुरक्षा मजबूत रही।
उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 (UPITS-2025) के सफल आयोजन में उत्तर प्रदेश पुलिस की स्मार्ट पुलिसिंग ने एक नई मिसाल कायम की है। भव्य कार्यक्रम में सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और जन सुरक्षा के व्यापक इंतजामों के कारण यूपी पुलिस ने इसे न केवल व्यवस्थित बल्कि पूरी तरह सुरक्षित बनाया। पुलिस अधिकारियों की कड़ी तैनाती और अत्याधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल ने इस आयोजन को जीरो इंसिडेंट इवेंट बना दिया।
भारी फोर्स तैनाती से सुनिश्चित हुई चारों ओर कड़ी सुरक्षा
एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि आयोजन स्थल और आसपास के क्षेत्रों में कुल 1400 कांस्टेबल, 150 महिला कांस्टेबल सहित उच्च पदस्थ अधिकारी तैनात किए गए थे। सात डिप्टी कमिश्नर, चौदह एडिशनल डिप्टी कमिश्नर, तीस से अधिक असिस्टेंट कमिश्नर और 40 महिला सब-इंस्पेक्टर सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा थे। इसके साथ ही, सुरक्षा के लिए सात पीएसी कंपनियां और एक रैपिड एक्शन फोर्स कंपनी भी तैनात रही।
चुस्त दुरुस्त ट्रैफिक प्रबंधन से बना हुआ था ट्रैफिक फ्लो
ट्रैफिक जाम से बचने के लिए 450 ट्रैफिक कांस्टेबल, 10 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 20 ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर और एसीपी ट्रैफिक को नियुक्त किया गया। ट्रैफिक को व्यवस्थित रखने के कारण आयोजन स्थल तक आने-जाने वाले लोगों को किसी भी बाधा का सामना नहीं करना पड़ा और यातायात पूरी तरह सुचारु रहा।
यह भी पढ़ें : UP International Trade Show 2025: 5.07 लाख विज़िटर, ₹11,200 करोड़ की पूछताछ और 2,400+ MoU के साथ सफल समापन
शहर के 9 जोन एवं 20 सेक्टर्स में बंटी सुरक्षा व्यवस्था, लगी 550 से अधिक सीसीटीवी
पूरे क्षेत्र को नौ जोनों और बीस सेक्टर्स में बांटकर हर हिस्से की निगरानी 24 घंटे कंट्रोल रूम से की गई। 550 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत नजर रखी गई, जिससे सुरक्षा में कोई कमी न आए।
आयोजकों ने सात पार्किंग स्थल बनाए, जिनमें 15,000 से अधिक वाहन पार्क हो सके। नासा पार्किंग में 10,000 वाहन एक साथ खड़े किए जा सके। पार्किंग से इवेंट स्थल तक आने-जाने के लिए शटल बस की सुविधा भी दी गई, जिससे आगंतुकों को हर तरह की सुविधा मिली।
स्मार्ट पुलिसिंग ने सोशल मीडिया के जरिए जारी किए डायवर्जन प्लान
पुलिस ने डिजिटल तकनीक का उपयोग कर सोशल मीडिया के माध्यम से डायवर्जन प्लान की जानकारी जनता तक पहुंचाई। इससे यातायात व्यवस्था बेहतर हुई और आगंतुक सही मार्ग चुन सके, जो स्मार्ट पुलिसिंग का प्रभावी उदाहरण बना।
शहरभर लगाए गए साइन बोर्ड से आगंतुक हुए सहज
विशेषकर विदेशी डेलीगेट्स और वीआईपी गेस्ट्स को सुरक्षित पहुँचाने के लिए शहरभर में साइन बोर्ड लगाए गए। इसके साथ ही होटल से आयोजन स्थल तक सुरक्षित परिवहन की भी व्यवस्था की गई, जिससे आगंतुकों को कोई परेशानी न हुई।
ड्रोन और एंटी-ड्रोन तकनीक से आसमान से भी रही सख्त निगरानी
आयोजन की सुरक्षा के लिए ड्रोन के साथ-साथ एंटी-ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल भी किया गया, जो आधुनिक सुरक्षा उपायों का प्रतीक है। इससे आसमान से भी निगरानी करते हुए किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका गया। उत्तर प्रदेश पुलिस की इस कड़ी मेहनत और स्मार्ट तकनीकों के चलते इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 पूरी तरह सुरक्षित, व्यवस्थित और सफल रहा, जिसने प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था की एक नई दिशा स्थापित की।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने बताया कैसे पंच प्रण युवाओं के मन में विकसित भारत की भावना जगाएंगे
