सार

कानपुर में एक युवती ने परीक्षा में दो नंबर से फेल होने पर आत्महत्या कर ली। 5 साल से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही युवती के 201 नंबर आए, जबकि पास होने के लिए 203 नंबर चाहिए थे।

कानपुर | उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती परीक्षा में दो नंबर से फेल हुई और उसने दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार, युवती पिछले 5 साल से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी।

फेल होने पर उठाया खौफनाक कदम

बीते 5 साल से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही युवती को इस बार भी परीक्षा में नाकामी हाथ लगी। मात्र दो नंबर से युवती का सपना टूट गया, जिसके बाद वह काफी परेशान रहने लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवती आत्महत्या करने से पहले देर रात तक पढ़ाई कर रही थी, लेकिन जब सुबह परिजनों ने युवती को फांसी के फंदे से लटका देखा, तो सभी के होश उड़ गए।

पास होने को चाहिए थे 203, आए 201

परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी पिछले 5 साल से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वह पढ़ाई में काफी होशियार थी। युवती ने यूपी पुलिस की परीक्षा दी थी। 21 नवंबर को जब रिजल्ट आया तो उसमें सफलता नहीं मिली। सामान्य महिला वर्ग के लिए 203 नंबर होने चाहिए थे, लेकिन उसके 201 नंबर ही आए। मात्र दो नंबर की वजह से उसे परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं हुई।

घर वालों के समझाने के बाद भी रहती थी उदास

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिजल्ट आने के बाद युवती काफी परेशान रहने लगी थी। घर वालों के लाख समझाने के बाद भी वह उदास रहती थी। परिजनों ने बताया कि आत्महत्या करने से पहले वह देर रात तक पढ़ाई कर रही थी। हालांकि, जब सुबह परिजनों ने बेटी को इस हालत में देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

यह भी पढ़े : 
फर्जी CBI अफसरों का पर्दाफाश! ऐसे करते थे डिजिटल अरेस्ट, गिरफ्तार