सार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में सुनकर किसी को भी हंसी आ जाएगी। जी हां अपने बिलकुल सही सुना।

Lucknow Crime: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में सुनकर किसी को भी हंसी आ जाएगी। जी हां अपने बिलकुल सही सुना। लखनऊ के इंदिरा नगर के सेक्टर -20 में एक चोर डॉक्टर के घर में चोरी करने के इरादे से घुसा था। हालांकि, चोर नशे में धुत था, जिसकी वजह से उसे नींद आ गई। वो जब अगली सुबह उठा तो अपने आस-पास पुलिसकर्मियों को देखकर चौंक गया। उसका सारा नशा एक झटके में उतर गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर-20 में चोर के द्वारा निशाना बनाया गया घर सुनील पांडे का है। पांडे, जो बलरामपुर अस्पताल में काम करते हैं। वो अभी फिलहाल घर खाली छोड़कर वाराणसी में कार्यरत हैं। सुबह में पांडे का दरवाजा खुला देख पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने अंदर झांककर देखा तो घर में तोड़फोड़ हुई थी और सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। इसके बाद पड़ोसियों ने ग़ाज़ीपुर पुलिस को बुलाया और चोर को गिरफ्तार करवाया। चोर की पहचान कपिल के रूप में हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और IPC की धारा 379 ए के तहत मामला दर्ज किया।

कई सामनों पर हाथ साफ करने के फिराक में था चोर

गाजीपुर स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) विकास राय ने कहा कि चोर के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही चल रही है। अधिकारी के मुताबिक  चोर ने घर की बैटरी निकालने की कोशिश की। हालांकि, उसने पहले पानी के पंप से भी छेड़छाड़ की, लेकिन नींद आने के कारण वो सो गया। चोर ने घर की अलमारियां तोड़ दी। नकदी समेत सब कुछ ले लिया।  अधिकारी ने कहा, "अलमारियां तोड़ दी गईं। नकदी समेत सब कुछ ले लिया गया। चोर ने वॉश बेसिन, गैस सिलेंडर और पानी पंप भी चोरी करने की भी कोशिश की। 

ये भी पढ़ें: SP नेता अखिलेश यादव ने समझाया एग्जिट पोल की क्रोनोलॉजी, जानें क्या कुछ कहा?